जयपुर.नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात को मची भगदड़ में कई लोगों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की घटना पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जताया है. उन्होंने महाकुंभ के चलते रेल और रेलवे स्टेशन पर उमड़ रही भारी भीड़ के लिए रेलवे द्वारा किए गए इंतजामों को भी अपर्याप्त बताया और कहा कि इतनी भारी भीड़ के लिए बेहतर इंतजाम किए जा सकते थे. ताकि ऐसी अप्रिय स्थिति से बचा जा सकता. इसके साथ ही उन्होंने इस घटना के जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की है.
पीड़ित परिवारों के प्रति जताई संवेदना :अशोक गहलोत के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर रविवार सुबह एक बयान जारी किया है. उन्होंने इस बयान में कहा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात को हुई भगदड़ में कई व्यक्तियों के मारे जाने की खबर अत्यंत ही दुखद है. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.