उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में PDM की सभा में असदुद्दीन ओवैसी बोले, मुख्तार अंसारी शहीद हुए हैं, भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने चुनाव आयोग से की शिकायत - First meeting of PDM in Varanasi - FIRST MEETING OF PDM IN VARANASI

वाराणसी में पीडीएम की पहली रैली को संबोधित (Asaduddin Owaisi in Varanasi) करने के लिए एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पहुंचे. बनारस के नाटी इमली स्थित मैदान में रैली का आयोजन किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 26, 2024, 7:51 AM IST

Updated : Apr 26, 2024, 12:48 PM IST

वाराणसी में PDM की सभा में असदुद्दीन ओवैसी

वाराणसी : जिले के नाटी इमली स्थित मैदान में पीडीएम की पहली जनसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने जनता को संबोधन करते हुए भारतीय जनता पार्टी एवं अखिलेश यादव पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि जेल में मुख्तार अंसारी को जहर देकर मार दिया गया है, वह मरे नहीं शहीद हुए हैं.

वहीं, जिले में गुरुवार को एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा में उनके तरफ से दिए गए बयान और कही गई बातें उनकी परेशानी बढ़ा सकते हैं. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से ओवैसी की तरफ से दिए गए बयान को भड़काऊ और धार्मिक भावनाओं को आहत करते हुए लोगों को उकसाने वाला बताया गया है. इसको लेकर बीजेपी के विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारी ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत भी की है.


पीडीएम की पहली सभा आयोजित :वाराणसी के नाटी इमली स्थित मैदान में पीडीएम की पहली सभा आयोजित की गई. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल, सिराथू की विधायक पल्लवी पटेल एवं प्रेमचंद बिंद शामिल हुए. इस दौरान सिराथू विधायक पल्लवी पटेल ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उन्हें काशी द्वारा ट्रांसपोर्ट योजना में जा रही जमीनों के विषय में किसानों की आवाज नहीं सुनाई देती है.

पल्लवी पटेल ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास राज्यसभा के लिए तीन टिकट थे. जिस पर मैंने पिछड़ा, दलित एवं मुसलमान को टिकट देने की बात कही तो उन्होंने सिर्फ अपने मन का करते हुए कार्य किया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने के लिए कहा कि राज नारायण सिंह ने आयरन लेडी इंदिरा गांधी को हराने का काम किया है, अगर बनारस की जनता ठान ले तो वह मोदी को भी हारने का काम कर सकती है.


पीडीएम की जनसभा की रैली को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी मुख्तार अंसारी के विषय में बोलते हुए कहा कि वह एक इंसान था जो पुलिस कस्टडी में था. उसको मार दिया गया वह शहीद हुए हैं. शहीदों के बारे में कहा जाता है कि वह मरते नहीं हैं. उनको बचाने की जिम्मेदारी बीजेपी की थी जो नाकाम हुए. असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी के गारंटी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि मोदी की एक ही गारंटी है वो है मुसलमानों से नफरत. मोदी की दूसरी गारंटी भारत के संविधान को बदलना है. मोदी की तीसरी गारंटी दलित समाज से आरक्षण को खत्म कर दिया जाए. मोदी पसमांदा समाज की बात करते हैं, लेकिन उनके काम बंद हो रहे हैं.

बीजेपी के विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारी ने की शिकायत : भारतीय जनता पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारी और अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी की तरफ से चुनाव आयोग से शिकायत की गई है. शशांक शेखर त्रिपाठी ने बताया कि वाराणसी में जिस तरह से पीडीएम की गठबंधन रैली का आयोजन किया गया और एक वर्ग विशेष वाले क्षेत्र में आयोजित इस जनसभा में असदुद्दीन ओवैसी की तरफ से लगातार भड़काऊ भाषण और बयान दिए गए, जो धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले हैं.

'आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन' :शशांक शेखर का कहना है कि ओवैसी के द्वारा मुस्लिम मतों को बरगला कर बांटने का काम वाराणसी में किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के खिलाफ गलत तरीके से बयानबाजी करते हुए मुसलमान को यह दिखाने की कोशिश की गई है कि उनका हितैषी कोई नहीं सिर्फ ओवैसी हैं और बीजेपी उन्हें घुसपैठियों मानती है. इस तरह की बातें आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हैं और धार्मिक आधार पर वोटों को बांटने की राजनीति करते हुए यह गलत है, इसलिए इस पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए.

लोगों को भड़का रहे हैं ओवैसी :शशांक शेखर त्रिपाठी का कहना है कि ओवैसी की तरफ से मुख्तार अंसारी की मौत पर भी सवाल उठाया गया. जबकि, जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि मुख्तार की मौत हार्ट अटैक से हुई है. विसरा की जांच रिपोर्ट में भी हार्ट अटैक से भी मौत की पुष्टि हो चुकी है. उसके बाद भी इस तरह के बयान देकर असदुद्दीन ओवैसी राजनीतिक लाभ लेने के लिए गलत बयानबाजी करके लोगों को भड़का रहे हैं, इसलिए उचित कार्रवाई आवश्यक है.



यह भी पढ़ें : हैदराबाद में AIMIM के गढ़ में माधवी लता देंगी ओवैसी को कड़ी टक्कर, जानें कितनी है संपत्ति - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : हैदराबाद सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला, ओवैसी की टेंशन बढ़ाएंगे कांग्रेस के वलीउल्लाह समीर - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : Apr 26, 2024, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details