वाराणसी : जिले के नाटी इमली स्थित मैदान में पीडीएम की पहली जनसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने जनता को संबोधन करते हुए भारतीय जनता पार्टी एवं अखिलेश यादव पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि जेल में मुख्तार अंसारी को जहर देकर मार दिया गया है, वह मरे नहीं शहीद हुए हैं.
वहीं, जिले में गुरुवार को एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा में उनके तरफ से दिए गए बयान और कही गई बातें उनकी परेशानी बढ़ा सकते हैं. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से ओवैसी की तरफ से दिए गए बयान को भड़काऊ और धार्मिक भावनाओं को आहत करते हुए लोगों को उकसाने वाला बताया गया है. इसको लेकर बीजेपी के विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारी ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत भी की है.
पीडीएम की पहली सभा आयोजित :वाराणसी के नाटी इमली स्थित मैदान में पीडीएम की पहली सभा आयोजित की गई. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल, सिराथू की विधायक पल्लवी पटेल एवं प्रेमचंद बिंद शामिल हुए. इस दौरान सिराथू विधायक पल्लवी पटेल ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उन्हें काशी द्वारा ट्रांसपोर्ट योजना में जा रही जमीनों के विषय में किसानों की आवाज नहीं सुनाई देती है.
पल्लवी पटेल ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास राज्यसभा के लिए तीन टिकट थे. जिस पर मैंने पिछड़ा, दलित एवं मुसलमान को टिकट देने की बात कही तो उन्होंने सिर्फ अपने मन का करते हुए कार्य किया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने के लिए कहा कि राज नारायण सिंह ने आयरन लेडी इंदिरा गांधी को हराने का काम किया है, अगर बनारस की जनता ठान ले तो वह मोदी को भी हारने का काम कर सकती है.
पीडीएम की जनसभा की रैली को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी मुख्तार अंसारी के विषय में बोलते हुए कहा कि वह एक इंसान था जो पुलिस कस्टडी में था. उसको मार दिया गया वह शहीद हुए हैं. शहीदों के बारे में कहा जाता है कि वह मरते नहीं हैं. उनको बचाने की जिम्मेदारी बीजेपी की थी जो नाकाम हुए. असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी के गारंटी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि मोदी की एक ही गारंटी है वो है मुसलमानों से नफरत. मोदी की दूसरी गारंटी भारत के संविधान को बदलना है. मोदी की तीसरी गारंटी दलित समाज से आरक्षण को खत्म कर दिया जाए. मोदी पसमांदा समाज की बात करते हैं, लेकिन उनके काम बंद हो रहे हैं.