उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मौसम खुलते ही केदार यात्रा ने पकड़ी रफ्तार, पटरी पर लौटी सभी हेली सेवाएं, गर्भगृह के दर्शन कर रहे श्रद्धालु - Kedarnath Yatra

Kedarnath Yatra विश्व विख्यात बाबा केदार के दर पर भक्तों का हुजूम उमड़ रहा है. अभी तक 11 लाख 28 हजार से अधिक भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. धाम में धीरे-धीरे अब मौसम साफ होते ही भक्तों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. जबकि आगामी कुछ दिनों में शुरू होने वाले पितृ पक्ष के दौरान यात्रियों की संख्या में ओर अधिक वृद्ध होगी.

Kedarnath Yatra
केदारनाथ धाम में गर्भगृह के दर्शन कर रहे श्रद्धालु (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 15, 2024, 7:16 PM IST

Updated : Sep 15, 2024, 7:42 PM IST

रुद्रप्रयाग: मौसम खुलने के बाद केदारनाथ यात्रा ने तेज गति पकड़ ली है. इसके अलावा केदारनाथ धाम के लिए सभी 9 हेली सेवाओं ने केदारघाटी पहुंचने के बाद धाम के लिए उड़ानें भरनी शुरू कर दी है. धाम पहुंचने पर यात्रियों की भीड़ बढ़ने के बाद भक्तों को लाइन में लगाकर बाबा केदार के दर्शन कराए जा रहे हैं. भक्तों को बाबा केदार के गर्भ गृह के भी दर्शन कराए जा रहे हैं. धाम में यात्रियों को ठंड से बचाने के लिए अलाव की भी व्यवस्था की गई है. इसके अलावा पैदल मार्ग समेत धाम में लगातार सफाई अभियान चलाया जा रहा है.

केदारनाथ धाम में गर्भगृह के दर्शन कर रहे श्रद्धालु (VIDEO- ETV Bharat)

द्वितीय चरण की केदारनाथ यात्रा ने तेज गति से रफ्तार पकड़ ली है. हजारों की संख्या में तीर्थयात्री पैदल मार्ग समेत हेली सेवाओं से धाम पहुंच रहे हैं. शनिवार और रविवार को मौसम साफ रहा, जिसके बाद धाम पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि दर्ज की गई. कुंड स्थित मोटरपुल खुलने के बाद भी यात्रियों की संख्या में अधिक इजाफा हो रहा है. सभी छोटे वाहन इसी पुल से होकर आवाजाही कर रहे हैं. जबकि भारी वाहन कुंड-चुन्नीबैंड-गुप्तकाशी मोटरमार्ग से आवाजाही कर रहे हैं. पैदल मार्ग पर यात्रियों की सेवा के लिए घोड़े-खच्चर भी भारी संख्या में पहुंच चुके हैं.

9 हेली सेवाएं संचालित: वहीं दूसरी ओर केदारनाथ धाम के लिए द्वितीय चरण में संचालित होने के लिए सभी हेली सेवाएं पहुंच चुकी हैं. अब धाम के लिए नौ हेली सेवाएं संचालित हो रही हैं. दो हेली सेवाएं यहां पहले से ही मौजूद हैं. हिमालयन और ट्रांस भारत एविएशन की हेली सेवाएं बरसात के समय भी सेवाएं दे रही थी और आपदा के समय यह हेली सेवाएं काफी कारगर साबित हुई थी. वहीं अब आर्चन, पवन हंस, ग्लोबल, थंबी, ऐरो, क्रिस्टल हेली सेवाएं भी यहां पहुंच चुकी हैं और केदारनाथ धाम के लिए उड़ाने भर रही हैं. जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बातया कि धाम के लिए संचालित होने वाली सभी हेली सेवाएं यहां पहुंच चुकी हैं. हेली सेवाओं के यहां पहुंचने से यात्रियों को लाभ मिलेगा.

अलाव और रैन शेल्टर की व्यवस्था: प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए पहले से ही पर्याप्त व्यवस्थाएं कर दी हैं. धाम में यात्रियों के लिए गर्म पानी, रैन सेल्टर आदि की व्यवस्थाएं पहले से ही की गई है. धाम में अब ठंड बढ़ चुकी है. धाम की चोटियों पर बर्फबारी होने के बाद सुबह और सायं के समय बर्फीली हवाएं चल रही हैं. ऐसे में प्रशासन की ओर से धाम में बनाया गया रैन सेल्टर भक्तों के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है. भक्त रैन सेल्टर के भीतर ठंड के अलावा बारिश से भी बच रहे हैं. वहीं अब सुबह और सायं के समय अलाव की भी व्यवस्था की गई है. केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग के लिनचैली, छानी कैंप, बेस कैंप, भीमबली आदि स्थानों पर भी अलाव की व्यवस्था की गई है.

तीर्थ पुरोहितों की यात्रियों से अपील: वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित उमेश पोस्ती ने कहा कि प्रशासन, मंदिर समिति और केदारसभा के सहयोग से यात्रा ने रफ्तार पकड़ ली है. पैदल रास्ते भी ठीक हैं. हेली सेवा, घोड़ा-खच्चर, डंडी-कंडी सभी का संचालन हो रहा है. उन्होंने आम यात्रियों से अपील की कि वह निसंकोच होकर बाबा केदार की यात्रा करें.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त, केदारनाथ पैदल मार्ग पर श्रद्धालुओं को रोका जा रहा

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, केदारनाथ की चोटियों पर हुई सीजन की पहली बर्फबारी

Last Updated : Sep 15, 2024, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details