रुद्रप्रयाग: मौसम खुलने के बाद केदारनाथ यात्रा ने तेज गति पकड़ ली है. इसके अलावा केदारनाथ धाम के लिए सभी 9 हेली सेवाओं ने केदारघाटी पहुंचने के बाद धाम के लिए उड़ानें भरनी शुरू कर दी है. धाम पहुंचने पर यात्रियों की भीड़ बढ़ने के बाद भक्तों को लाइन में लगाकर बाबा केदार के दर्शन कराए जा रहे हैं. भक्तों को बाबा केदार के गर्भ गृह के भी दर्शन कराए जा रहे हैं. धाम में यात्रियों को ठंड से बचाने के लिए अलाव की भी व्यवस्था की गई है. इसके अलावा पैदल मार्ग समेत धाम में लगातार सफाई अभियान चलाया जा रहा है.
द्वितीय चरण की केदारनाथ यात्रा ने तेज गति से रफ्तार पकड़ ली है. हजारों की संख्या में तीर्थयात्री पैदल मार्ग समेत हेली सेवाओं से धाम पहुंच रहे हैं. शनिवार और रविवार को मौसम साफ रहा, जिसके बाद धाम पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि दर्ज की गई. कुंड स्थित मोटरपुल खुलने के बाद भी यात्रियों की संख्या में अधिक इजाफा हो रहा है. सभी छोटे वाहन इसी पुल से होकर आवाजाही कर रहे हैं. जबकि भारी वाहन कुंड-चुन्नीबैंड-गुप्तकाशी मोटरमार्ग से आवाजाही कर रहे हैं. पैदल मार्ग पर यात्रियों की सेवा के लिए घोड़े-खच्चर भी भारी संख्या में पहुंच चुके हैं.
9 हेली सेवाएं संचालित: वहीं दूसरी ओर केदारनाथ धाम के लिए द्वितीय चरण में संचालित होने के लिए सभी हेली सेवाएं पहुंच चुकी हैं. अब धाम के लिए नौ हेली सेवाएं संचालित हो रही हैं. दो हेली सेवाएं यहां पहले से ही मौजूद हैं. हिमालयन और ट्रांस भारत एविएशन की हेली सेवाएं बरसात के समय भी सेवाएं दे रही थी और आपदा के समय यह हेली सेवाएं काफी कारगर साबित हुई थी. वहीं अब आर्चन, पवन हंस, ग्लोबल, थंबी, ऐरो, क्रिस्टल हेली सेवाएं भी यहां पहुंच चुकी हैं और केदारनाथ धाम के लिए उड़ाने भर रही हैं. जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बातया कि धाम के लिए संचालित होने वाली सभी हेली सेवाएं यहां पहुंच चुकी हैं. हेली सेवाओं के यहां पहुंचने से यात्रियों को लाभ मिलेगा.