सरगुजा : सरगुजा के लाल ने एक बार फिर कमाल किया है. 75 घंटे लगातार स्केटिंग करने वाली टीम का हिस्सा सरगुजा का लाल आर्यव पाण्डेय भी था.11 साल के आर्यव ने 75 घंटे स्केटिंग करके प्रदेश समेत शहर का मान बढ़ाया है. आर्यव के पिता ASI अभिषेक पांडेय अम्बिकापुर बस स्टैंड पुलिस सहायता केंद्र के प्रभारी हैं.
कहां हुई थी प्रतियोगिता आयोजित :गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए प्रतियोगिता 26 मई से 31 मई तक कर्नाटक के बेलगाम में शिव गंगा स्केटिंग क्लब में आयोजित की गई थी. गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में सरगुजा के आर्यव पाण्डेय ने भी हिस्सा लिया. भारत के सभी राज्यों से आए 150 बच्चों ने लगातार 75 घंटे स्केटिंग करके गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है.
छत्तीसगढ़ के छह बच्चों ने लिया था हिस्सा : जिसमें छत्तीसगढ़ से 6 बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. प्रतियोगिता के बाद सभी को प्रमाण पत्र और मेडल से सम्मानित किया गया. इस प्रतियोगिता में 11 वर्षीय आर्यव पाण्डेय सहित देशभर के 150 बच्चे शामिल हुए थे. बच्चों ने लगातार 75 घंटे स्केटिंग करके गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है.