नई दिल्ली:जम्मू-कश्मीर के डोडा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी मेहराज मलिक की जीत ने पार्टी के लिए एक नया अध्याय खोला है. यह जीत न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह पार्टी की जम्मू कश्मीर में एंट्री का परिचायक भी है. इससे पहले आम आदमी पार्टी केवल दिल्ली, पंजाब, गुजरात और गोवा की विधानसभा में मौजूद थी, लेकिन अब यह जम्मू कश्मीर की राजनीति में भी अपनी पहचान बनाने में सफल रही है.
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मेहराज मलिक को वीडियो कॉल पर बधाई देते हुए कहा, "उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ एक शानदार चुनाव लड़ा है और हर किसी को उनकी मेहनत का फल मिला है. उन्होंने यह भी कहा कि 'आप' के सभी सदस्यों की मेहनत की बदौलत यह जीत संभव हुई है." इस बीच केजरीवाल ने जम्मू कश्मीर आने का न्यौता भी स्वीकार किया और कहा कि वह जल्द वहां आने की योजना बनाएंगे.
मलिक ने इस अवसर पर केजरीवाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह उनके नेतृत्व से प्रेरित हैं और उन्होंने समाज में बदलाव लाने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा, "दिल्ली में जो बदलाव हुआ है, हम उस दिशा में बढ़ना चाहते हैं. जम्मू कश्मीर में लोगों के लिए एक नई उम्मीद की किरण जगाना है."