नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा हमला किया जा रहा है. इसे लेकर केजरीवाल ने रविवार को मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी लिखी है. केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त और दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर पार्टी कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमलों और पुलिस द्वारा कथित उत्पीड़न के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
आप कार्यकर्ता को झूठे मामले में फंसाया: चिट्ठी में केजरीवाल ने कुछ मांगे भी रखी हैं. चिट्ठी में केजरीवाल ने लिखा कि नई दिल्ली विधानसभा में इंडिपेंडेंट इलेक्शन ऑब्जर्वर नियुक्त किए जाएं. चुनाव आयोग आम आदमी पार्टी के वॉलंटियर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करें. ऐसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार पुलिस वालों को तुरंत सस्पेंड किया जाए. हमला करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं को तुरंत गिरफ्तार किया जाए. तिलक मार्ग थाना पुलिस ने 27 जनवरी को चेतन नाम के आप कार्यकर्ता को कथित रूप से झूठे मामले में फंसाया, हिरासत में लिया और इतना प्रताड़ित किया कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.
आप कार्यकर्ता को धमकी: पत्र में उन्होंने लिखा कि, वालेंटियर ओमप्रकाश को भी इसी तरह पुलिस थाने बुलाकर अवैध रूप से हिरासत में लिया गया और गलत तरीके से मामला दर्ज किया गया. बंटी नाम के आप कार्यकर्ता को भाजपा कार्यकर्ता द्वारा धमकी दी गई और बाद में अवैध रूप से पुलिस हिरासत में रखा गया. राजा नाम के आप कार्यकर्ता को किदवई नगर में थप्पड़ मारा गया और उसके प्रचार सामग्री छीन ली गई. आप कार्यकर्ता उमेश को तुगलक लेन स्लम में धमकी मिली कि चुनाव के बाद देख लेंगे. संगली मेस में व्यापारियों को आप से दूरी बनाए रखने के लिए धमकाया गया कि उनकी दुकानें तोड़ दी जाएंगी. अरविंद केजरीवाल ने 18 जनवरी को लाल बहादुर सदन, गोल मार्केट में उनके काफिले पर हमला हुआ