नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को अपना संकल्प पत्र पार्ट-2 जारी किया. आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के इस कदम को देश के लिए बेहद खतरनाक बताया. साथ ही लोगों से कहा कि अगर यह पार्टी सत्ता में आई तो दिल्ली की जनता को मिलने वाली मुफ्त सुविधाएं बंद हो जाएंगी.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि भाजपा ने ईमानदारी से अपनी असली मंशा और नीयत को जनता के सामने कबूल लिया है. भाजपा ने साफ तौर पर कहा है कि दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक बंद कर दिए जाएंगे. इसका मतलब है कि दिल्ली के लोगों को मिलने वाला मुफ्त इलाज बंद हो जाएगा. इसके अलावा उन्होंने स्कूलों में मिलने वाली मुफ्त शिक्षा को भी खत्म करने की बात कही है. आज दिल्ली के करीब 18 लाख बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे हैं और सभी को मुफ्त शिक्षा मिल रही है. अगर भाजपा सत्ता में आई तो यह सुविधा सिर्फ जरूरतमंदों तक सीमित कर दी जाएगी, जिससे लोगों को नेताओं के चक्कर काटने पड़ेंगे.