नई दिल्ली: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी की तरफ से फिर से समन भेजे जाने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने ईडी के समन को बीजेपी की तानाशाही बताया है. कहा कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार ही करना चाहती है तो नोटिस की क्या जरूरत है. बिना नोटिस के भाजपा उनको गिरफ्तार कर ले. यदि भाजपा को कानून में विश्वास है तो कोर्ट के फैसले का इंतजार करें.
'इलेक्टोरलबॉन्डदेश का सबसे बड़ा घोटला':इलेक्टोरल बॉन्डमामले पर मंत्री गोपाल राय ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर चंदा इकट्ठा किया है, इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर भारत के इतिहास में सबसे बड़ी लूट की है. भाजपा ने गुंडागर्दी कर इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर हफ्ता वसूला है. कोर्ट में एसबीआई ने कहा था कि हम इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी चुनाव के बाद दे पाएंगे. इसके लिए बहुत समय चाहिए. कोर्ट सख्त हुआ तो एसबीआई की एक ब्रांच बाहर निकल आई और इलेक्टोरल बॉन्डकी जानकारी सार्वजनिक की.
'एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही भाजपा':गोपाल राय ने कहा कि भाजपा का जितना काला चिट्ठा है शायद भारत के इतिहास में एजेंसियों का दुरुपयोग करके पैसा बनाकर कितनी बड़ी लूट और हफ्ता वसूली आज तक किसी ने नहीं किया होगा. इसका काला चिट्ठा देश के सामने आ रहा है. अभी और पूरी तरह सामने आएगा. इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी ने वसूली का धंधा किया है. सारे गलत हथकंडे अपना करके पूरे देश में वसूली की गई है. इसका हिसाब देश की जनता करेगी. भाजपा नेताओं को बंद करवा सकती है, लेकिन जनता को नहीं, वे जवाब मांगेंगे.