दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केजरीवाल का BJP पर बड़ा हमला, RSS प्रमुख से 5 सवाल, पूछा- आडवाणी रिटायर हुए तो मोदी क्यों नहीं? - Arvind Kejriwal Election Strategy

Arvind Kejriwal Strategy: वर्ष 2020 में पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भी अरविंद केजरीवाल इसी तरह कहा था कि अगर उन्होंने काम किया है तो वोट देना. इस बार अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर दिल्ली की जनता मानती है कि केजरीवाल ईमानदार है तो उन्हें वोट देना. जानिए- केजरीवाल ने इस्तीफा देना का क्या कारण बताया.

जंतर मंतर पर जनता की अदालत
जंतर मंतर पर जनता की अदालत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 22, 2024, 8:43 AM IST

Updated : Sep 22, 2024, 1:26 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल जंतर मंतर पर जनता की अदालत में पहुंचे. अरविंद केजरीवाल ने इंकलाब जिंदाबाद भारत माता की जय के साथ शुरू किया. सबसे पहले उन्होंने जनता से पूछा कैसे हैं आप लोग...उन्होंने चुनाव को लेकर बात की और बीजेपी पर कड़ा प्रहार किया. उनसे पहले मनीष सिसोदिया ने जनता को संबोधित किया.

अरविंद केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से पूछे पांच सवाल

1. जिस तरह मोदी जी लालच देकर ईडी, सीबीआई को डरा धमकाकर नेताओं को जेल भेज रहे हैं, पार्टी को तोड़ रहे हैं, सरकार गिरा रहे हैं, क्या यह देश के लिए सही है? क्या आप नहीं मानते यह भारतीय जनतंत्र के लिए हानिकारक है?

2. देश भर में सबसे भ्रष्टाचारी नेताओं को मोदी जी ने पार्टी में शामिल कर दिया, जिन नेताओं को कुछ दिन पहले मोदी जी ने खुद भ्रष्टाचारी बोला, जिन नेताओं को अमित शाह ने खुद भ्रष्टाचारी बोला, कुछ दिन के बाद उनको बीजेपी में शामिल करा दिया, मैं पूछना चाहता हूं क्या इस प्रकार की राजनीति से आप सहमत हो? क्या आपने कभी ऐसी बीजेपी की कल्पना की थी?

3. बीजेपी आरएसएस की कोख से पैदा हुई है. कहा जाता है. यह देखना आरएसएस की जिम्मेदारी है कि बीजेपी पथभ्रष्ट ना हो. मैं पूछना चाहता हूं क्या आप बीजेपी के इन कदमों से सहमत हैं? क्या आपने मोदी जी से यह सब करने के लिए बोला? क्या आपने ऐसा करने से उनको रोका कभी?

4. जेपी नड्डा लोकसभा चुनाव के दौरान कहा कि बीजेपी को आरएसएस की जरूरत नहीं है. आरएसएस बीजेपी की मां समान है. क्या बेटा इतना बड़ा हो गया की मां को आंख दिखाने लगा? जिस बेटे को पाल पोश कर बड़ा किया, जिस बेटे को प्रधानमंत्री बनाया, आज वह बेटा पलट कर मां को आंख दिखाना चालू कर दिया. इस पर आपके दिल पर क्या गुजरी? क्या आपको दुख नहीं हुआ?

5. 75 साल के होने पर आडवाणी जी को मुरली मनोहर जी बड़े-बड़े नेताओं को रिटायर कर दिया. अब अमित शाह कह रहे हैं कि यह नियम मोदी जी पर लागू नहीं होगा. तो मैं पूछना चाहता हूं क्या आप इससे सहमत हैं? जो नियम आडवाणी पर लागू हुआ वह मोदी पर लागू नहीं होगा?

जंतर मंतर पर जनता को केजरीवाल ने संबोधित किया (ETV Bharat)
जंतर मंतर पर जनता को केजरीवाल ने संबोधित किया (ETV Bharat)
  • अरविंद केजरीवाल का संबोधनःअरविंद केजरीवाल ने इंकलाब जिंदाबाद भारत माता की जय के साथ शुरू किया. सबसे पहले उन्होंने जनता से पूछा कैसे हैं आप लोग...केजरीवाल ने कहा कि दोस्तों आज आप लोगों के बीच में आकर बहुत अच्छा लग रहा है. आज इस जंतर मंतर पर पुराने दिन याद आ गए. 4 अप्रैल 2011 को अन्ना आंदोलन शुरू हुआ था. भ्रष्टाचार के खिलाफ यह आंदोलन लंबा चला. उसे वक्त की सरकार बहुत अहंकारी थी. वह लोग कहते थे चुनाव लड़ो और जीतकर दिखाओ. चुनाव लड़ने के लिए ना तो हमारे पास पैसा था ना आदमी थे. हमने चुनाव लड़ा और जनता ने हमें जिता दिया. पहली बार में दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बन गई. 2013 में हमने यह साबित किया था कि ईमानदारी से चुनाव लड़ा जा सकता है और जीता भी जा सकता है.
  • अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 10 साल से हम ईमानदारी से सरकार चला रहे थे हमने ऐसी सुविधाएं लोगों को दिया जिसकी लोग कल्पना नहीं कर सकते. हमने शिक्षा चिकित्सा सफर बिजली पानी के लिए सबसे बेहतर काम किया. मोदी को लगने लगा कि यदि इन्हें खत्म करने के लिए ईमानदारी पर हमला करना होगा. इसके लिए षडयंत्र किया गया. लोग कह रहे हैं कि मैंने इस्तीफा क्यों दिया. मेरा उद्देश्य पैसा कमाना नहीं है. पैसा कमाना होता तो मैं इनकम टैक्स कमिश्नर की नौकरी नहीं छोड़ता.
  • अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं ईमानदार हूं. 10 साल तक दिल्ली का मुख्यमंत्री रहने के बावजूद भी आज हमारे पास कोई घर नहीं है. हमने पैसा नहीं कमाया है. हमने दिल्ली के लोगों का प्यार कमाया है.
  • अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरे पास लोगों के फोन आ रहे हैं कि मैं उनके घर पर रहूं. अभी श्राद्ध चल रहे हैं इसके बाद में किसी न किसी के घर जाकर रहूंगा. मेरे पास लोगों के फोन आ रहे हैं लोग मुझे अपने घर पर रहने के लिए बुला रहे हैं...
  • अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं दाग के साथ नहीं जी सकता, इसलिए जनता की अदालत में आया हूं. यदि मैं बेईमान होता तो दिल्ली में फ्री बिजली नहीं हो पाती. अगर मैं बेईमान होता तो बच्चों को अच्छी शिक्षा लोगों को अच्छे इलाज महिलाओं को बस में फ्री सफर नहीं मिलता. इनकी 22 राज्यों में सरकार है कहीं भी महिलाओं का सफर बस में फ्री नहीं है. तो आप बताएं कि कौन चोर है.
  • अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं एक और सवाल पूछना चाहता हूं...आजादी के 75 साल बाद एक ऐसा शख्स आया जिसने शिक्षा की दिशा में क्रांति लाने का काम किया. ऐसा काम करने वाले मनीष सिसोदिया को जेल में रखा. यदि मनीष सिसोदिया जेल से बाहर होते तो वह शिक्षा की दिशा में और अच्छे काम करते. मैं मोहन भागवत से यह भी पूछना चाहता हूं कि क्या भारतीय जनता पार्टी ने यह सही किया था?
  • अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आने वाला दिल्ली का चुनाव केजरीवाल के लिए अग्नि परीक्षा है...अगर आपको लगता है कि मैं ईमानदार हूं तो मुझे वोट देना. झाड़ू सिर्फ चुनाव चिन्ह नहीं आस्था का प्रतीक है. कोई झाड़ू का बटन दबाता है तो उसे लगता है कि मैं ईमानदारी की बटन दबा रहा हूं.
  • मनीष सिसोदिया का संबोधनः सिसोदिया ने कहा कि आज जंतर मंतर पर मौजूद लोग खुश हैं क्योंकि उनके बीच उनके नेता अरविंद के जरीवाल आए हैं. आज अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री नहीं है इस बात का दुख है. लेकिन खुशी इस बात की है कि तानाशाहों की जेल को तोड़कर जेल से बाहर हैं. मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं 17 महीने बाद जेल से बाहर आया तो मुझे खुशी हुई लेकिन अरविंद केजरीवाल बाहर आए तो मुझे बहुत ज्यादा खुशी हुई.
  • दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि शराब घोटाले में इन्होंने सब कुछ खंगाल लिया लेकिन इन्हें कुछ नहीं मिला. मुझे संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल को झूठे बयानों के आधार पर गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया गया. भाजपा दिल्ली का काम रोकना चाहती थी. आम आदमी पार्टी को तोड़ने के लिए यह सब किया जा रहा था लेकिन आज मुझे इस बात की खुशी है कि ना तो यह हमारी पार्टी को तोड़ पाए और ना ही हमें तोड़ पाए.
  • मैंने अपनी सैलरी से घर खरीदा था अकाउंट में 10 लाख पड़ा था वह सब लोगों ने छीन लिया. मुझे अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए लोगों से पैसे मांगने पड़े. लेकिन हम लोग कभी टूटे नहीं.
  • मनीष सिसोदिया ने कहा कि शराब नीति घोटाले के मामले में इन लोगों ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया का नाम लेकर फसा दिया है. मुझसे कहा गया कि तुम अरविंद केजरीवाल का नाम ले लो नहीं तो फस जाओगे. लेकिन मैं मुस्कुराकर कहता था कि आप लक्ष्मण को राम से अलग करने को कह रहे हो. आप लोग गलत कोशिश कर रहे हो दुनिया की कोई ताकत लक्ष्मण को राम से अलग नहीं कर सकती. अरविंद केजरीवाल मेरे भाई मेरे दोस्त और राजनीतिक गुरु हैं. मेरी पत्नी ने कहा था यदि अरविंद केजरीवाल के साथ गद्दारी किया तो कार्यकर्ताओं को छोड़ो मुझे कैसे मुंह दिखाओगे.
  • मनीष सिसोदिया ने कहा कि अदालत ने कहा है कि दिल्ली का शराब नहीं तो घोटाला 2 सवाल में खत्म हो जाएगा, लेकिन ट्रायल कम से कम 8 साल चलेगा. लेकिन अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं लांक्षन लेकर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा. यदि दिल्ली की जनता बनती है कि अरविंद केजरीवाल है तो जनता वोट देगी. तभी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठूंगा.
  • मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैंने भी अरविंद केजरीवाल से कहा है कि जब दिल्ली की जनता कहेगी कि मनीष सिसोदिया ईमानदार है. तभी शिक्षा मंत्री का उपमुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठूंगा. चुनाव तक हम जनता की अदालत में रहेंगे.
  • मनीष सिसोदिया ने कहा कि जब तक अरविंद केजरीवाल जनता के लिए लक्ष्मण की तरह उनका साथ दूंगा. कोई भी तानाशाही रावण हमें तोड़ नहीं सकता.

इस वजह से AAP लगा रही जनता की अदालत
इस सबंध में जानकारी देते हुए आप नेता एवं विधायक दिलीप पांडे का कहना है कि हमें पूरा भरोसा है कि ‘जनता की अदालत’ में दिल्ली के लोग कहेंगे कि मेरा केजरीवाल ईमानदार है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने झूठे आरोप लगाकर अपनी एजेंसियों से अरविंद केजरीवाल को इस लिए गिरफ्तार कराया, क्योंकि वह दिल्लीवालों को मिल रही बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक बुजुर्गों की तीर्थयात्रा, महिलाओ की बस यात्रा समेत अन्य सुविधाएं रोकना चाहती है. इसके बाद भी हमारी सरकार ने एक भी काम नहीं रुकने दिया.

अरविंद केजरीवाल ने फैसला लिया कि भाजपा के फर्जी आरोपों की वजह से इस्तीफा दे रहा हूं और अब मैं जनता की अदालत में जाउंगा. अब दिल्ली की जनता को भी तय करना पड़ेगा. अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर दिल्ली के लोग भाजपा के बेबुनियाद आरोपों से इत्तेफाक नहीं रखते हैं, तो मैं तभी सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे, जब प्रचंड जनादेश से मुझे सीएम की कुर्सी पर बैठाएगी.

ईडी-सीबीआई का दुरुपयोग हो रहाः दिलीप पांडे
दिलीप पांडे का कहना है कि पूरी दिल्ली और देश ने देखा है कि भाजपा ने कैसे ईडी-सीबीआई जैसी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करके आम आदमी पार्टी को खरीदने और तोड़ने की कोशिश की. भाजपा जब इन संस्थाओ की मदद से आम आदमी पार्टी को तोड़ नहीं पाई तो पार्टी को बर्बाद और खत्म करने की नीयत से हमारे नेताओं पर बेबुनियाद आरोप लगाए और बिना सबूत के एक-एक कर हमारे नेताओं को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया. दिल्ली की जनता ने चुनाव में एक बार नहीं, बल्कि तीन बार भाजपा को खारिज कर दिया. इसके बाद भाजपा ने ईडी-सीबीआई को आप नेताओं के पीछे लगा दिया.

दिलीप पांडे ने कहा कि भाजपा ने पूरी कोशिश की कि किसी भी तरह से नेताओं को गिरफ्तार कर आम आदमी पार्टी को तोड़ दिया जाए. भाजपा चाहती थी कि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली की जनता को बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक, बुजुर्गों की तीर्थयात्रा, महिलाओ की बस यात्रा की जो सुविधाएं दी है, उसे रोक दिया जाए. लेकिन भाजपा के इन षड़यत्रों के बावजूद न तो सरकार रूकी और ना ही अरविंद केजरीवाल के सिपाही, विधायक और मंत्री रूके. दिल्ली की जनता के काम लगातार चलते रहे.

बता दें कि वर्ष 2020 में पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भी अरविंद केजरीवाल इसी तरह कहा था कि अगर उन्होंने काम किया है तो वोट देना. इस बार अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर दिल्ली की जनता मानती है कि केजरीवाल ईमानदार है तो उन्हें वोट देना और मुख्यमंत्री बनाना. यह जनता दरबार आज दोपहर 12 बजे जंतर मंतर पर जनता की अदालत लग रही है.

ये भी पढ़ेंः

Last Updated : Sep 22, 2024, 1:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details