पटना: बिहार में इन दिनों हर्ष फायरिंग की घटनाएं बढ़ गयी है. शादी विवाह में युवाओं द्वारा हथियार से हर्ष फायरिंग के कई वीडियो सामने आ रहे है. इस दौरान कई घटनाएं भी घट चुकी है. लेकिन इसके बावजूद इस तरह का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना से आ रही है.
लेडी स्टीफेन्सन हॉल में हुई गोलीबारी: मिली जानकारी के अनुसार, बुद्ध कॉलोनी थाना के बॉर्डर पर स्थित लेडी स्टीफेन्सन मैरिज हॉल में मंगलवार देर रात हर्ष फायरिंग की गई. इस शादी समारोह में तीन से चार राउंड फायरिंग की बात सामने आई है. वहीं, स्थानीय लोगों द्वारा फायरिंग करने वाले लड़के की पिटाई भी की गई है.
राइफल और कारतूस बरामद: घटना के बाद मौके पर कोतवाली थाने की पुलिस पहुंची और कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक लाइसेंसी राइफल और 17 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा कि जिस पिस्टल से फायरिंग की गई थी उसे बरामद करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.