डूंगरपुर. शहर के राजकीय पुस्तकालय में खड़े पेड़ों पर बसरे डाले चमगादड़ों की पिछले 5 दिनों से लगातार मौतें हो रही हैं. यहां पेड़ों के नीचे और आसपास के क्षेत्र में चमगादड़ों के शव बिखरे पड़े हैं. इनकी संख्या करीब 300 के आसपास है. शवों के सड़ने से काफी दुर्गंध फैल रही है. अनेक शवों को आवारा श्वान अपना भोजन बना रहे हैं. वहीं, चमगादड़ों के शव सड़ने से यहां के लोगों को संक्रमण फैलने की आशंका सताने लगी है. जिला वन अधिकारी रंगास्वामी ने बताया कि चमगादड़ की मौत ज्यादा गर्मी की वजह से हो सकती गई, लेकिन पशु चिकित्सकों की ओर से जांच के बाद ही असली वजह का पता लग सकेगा.
5 दिन पहले मौत की घटना शुरू हुई:जानकारी के अनुसार, रियासतकालीन राजकीय पुस्तकालय में 15 से 20 पुराने पेड़ हैं, इन पर वर्षों से सैकड़ों चमगादड़ों का बसेरा है. हालात इतने वीभत्स हैं कि पेड़ पर ही उल्टे लटके हुए चमगादड़ों की मौत हो जा रही है. आसपास के लोगों का कहना है कि करीब 5 दिन पहले चमगादड़ों की मौत की घटना शुरू हुई है. पिछले दिन से अचानक मौत की संख्या में वृद्धि हो गई है.