बीकानेर: साल 2025 में 1 से 9 फरवरी तक स्वामी केशवानंद, राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में सेना भर्ती रैली आयोजित होगी. जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नम्रता वृष्णि ने भर्ती रैली से पूर्व तैयारियों के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. जिला कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए बताया कि भर्ती कार्यालय झुंझुनूं द्वारा आयोजित होने वाली रैली में बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू, श्रीगंगानगर, अनूपगढ़ और झुंझुनूं जिले के अभ्यर्थी बड़ी संख्या में शामिल होंगे. इसके मद्देनजर सभी अधिकारियों को इससे जुड़ी समस्त तैयारियां समय रहते करने के लिए निर्देशित किया गया है.
जिला कलेक्टर ने सेना भर्ती रैली के दौरान शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था, पुलिस अधिकारियों की चरणबद्ध नियुक्ति करने, स्टेडियम के भीतर एवं बाहर पुलिस प्रबंधन करने, रेलवे प्लेटफॉर्म, रोडवेज बस स्टेण्ड, टैम्पो स्टेण्ड और धर्मशालों में पुलिस बल तैनाती के लिए पुलिस विभाग को निर्देशित किया है. परीक्षा स्थल के भीतर एवं बाहर सफाई, चल शौचालय, फायर ब्रिगेड की व्यवस्था करने तथा रैली स्थल के बाहर वाहनों के पार्किंग स्थल के चयन एवं पार्किंग व्यवस्था, रैली समाप्ति के पश्चात् सफाई व्यवस्था सहित अन्य कार्यों के लिए निगम आयुक्त को निर्देश दिए हैं.
पढ़ें:सेना भर्ती: राजस्थान में प्रथम चरण का परिणाम घोषित - Army Recruitment in rajasthan