बीकानेर: स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के स्टेडियम में 1 से 9 फरवरी तक सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा. जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर ने गुरुवार को भर्ती रैली की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं, 2 फरवरी को शहर के 61 केंद्रों पर RAS प्री परीक्षा का आयोजन होगा. इन दोनों आयोजनों को लेकर प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था को लेकर तैयारियां की है.
अधिकारी समन्वय कर करें काम : इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय से भर्ती संबंधित समस्त व्यवस्थाओं को शुक्रवार तक अंतिम रूप दें. सर्दी के मौसम को देखते हुए आवश्यकता अनुसार हीटर व ब्लोवर कार्यक्रम स्थल पर उपलब्ध करवाए जाएं. परीक्षा स्थल व ट्रैक की सफाई, मोबाइल टॉयलेट, फायर ब्रिगेड, पार्किंग व लाइट की व्यवस्था, आवश्यकता अनुसार टेबल व कुर्सियां, टेंट तथा जनरेटर सैट से संबंधित संपूर्ण व्यवस्थाओं की समीक्षा की. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्टेडियम के बाहर और भीतर आवश्यक जाब्ता तैनात करने के साथ रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड, टेम्पो स्टैंड, धर्मशालाओं में भी सुरक्षा प्रबंध के लिए निर्देशित किया.