उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में सेना भर्ती, हल्द्वानी में उमड़ी अभ्यर्थियों की भीड़, बसें नहीं मिलने पर किया हंगामा - RUCKUS AT HALDWANI BUS STATION

पिथौरागढ़ में सेना भर्ती के लिए जा रहे अभ्यर्थियों ने बसें न मिलने पर हल्द्वानी बस स्टेशन पर हंगामा किया.

RUCKUS AT HALDWANI BUS STATION
अभ्यर्थियों ने बसें नहीं मिलने पर काटा हंगामा (PHOTO-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 18, 2024, 4:08 PM IST

Updated : Nov 18, 2024, 4:37 PM IST

हल्द्वानी:पिथौरागढ़ में आर्मी की भर्ती होनी है. आर्मी भर्ती के लिए उत्तर-प्रदेश के अलावा कई राज्यों से भारी संख्या में अभ्यर्थी ट्रेनों के माध्यम से हल्द्वानी और काठगोदाम पहुंच रहे हैं. लेकिन उनको आगे जाने के लिए बसें नहीं मिल पा रही हैं. जिसके चलते हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन पर युवाओं की भीड़ उमड़ी पड़ी है. युवाओं की भीड़ को देखरोडवेज प्रशासन और जिला प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. बसे नहीं मिलने पर युवाओं ने रोडवेज बस स्टेशन पर हंगामा भी काटा. इसके बाद जिला प्रशासन ने युवाओं को पिथौरागढ़ भेजने के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है.

सोमवार को हल्द्वानी बस स्टेशन पर आर्मी भर्ती के लिए आए अभ्यर्थियों पिथौरागढ़ के लिए बसें न मिलने पर जमकर हंगामा काटा. अभ्यर्थियों का हंगामा देख प्रशासन को फोर्स बुलानी पड़ी. अभ्यर्थियों ने बस संचालकों पर दोगुना और तीन गुना किराया वसूलने का आरोप भी लगाया. इसके बाद मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजयेपी और आरटीओ प्रवर्तन गुरदेव सिंह ने मोर्चा संभाला. दोपहर तक रोडवेज और कुमाऊं मोटर्स ओनर्स एसोसिएशन की 34 बसों से युवाओं को पिथौरागढ़ के लिए रवाना किया गया. उसके बावजूद भी सैकड़ों की संख्या में युवाओं का आने का सिलसिला जारी है.

सेना भर्ती के लिए जा रहे अभ्यर्थियों ने बसें न मिलने पर हल्द्वानी बस स्टेशन पर हंगामा किया (VIDEO-ETV Bharat)

सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी ने बताया कि पिथौरागढ़ में आर्मी की टेरिटोरियल भर्ती में भाग लेने के लिए सोमवार को काफी संख्या अभ्यर्थी काठगोदाम और हल्द्वानी स्टेशन पहुंचे. जिनके लिए बसों का इंतजाम किया जा रहा है. आरटीओ गुरदेव सिंह ने बताया कि अब तक 34 बसों में युवाओं को भेजा जा चुका है. और भी बसों का इंतजाम किया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि 27 नवंबर तक पिथौरागढ़ में आर्मी की भर्ती होनी है. जिसके लिए कई राज्यों के युवा भर्ती में शामिल होने पहुंच रहे हैं. हल्द्वानी और काठगोदाम कुमाऊं मंडल का आखिरी स्टेशन होने के कारण आगे का सफर बस और अन्य वाहनों से किया जाता है.

खटीमा टनकपुर में भी युवाओं की भीड़: पिथौरागढ़ में चल रही आर्मी भर्ती में विभिन्न प्रदेशों से टनकपुर पहुंचे हजारों युवाओं की भीड़ से स्थानीय प्रशासन के हाथ पैर फूल गए. युवाओं की टनकपुर नगर में भारी भीड़ व पिथौरागढ़ के लिए वाहनों की कमी के चलते अफरा तफरी का माहौल रहा. प्रशासन ने दिन भर लगभग 93 बसों के माध्यम से 5000 से अधिक युवाओं को पिथौरागढ़ भर्ती के लिए टनकपुर से भेजा.

लेकिन प्रशासन की युवाओं को राहत देने की कवायत नाकाफी दिखाई दी. सोमवार देर शाम तक टनकपुर में रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन सहित विभिन्न स्थानों पर 4000 से अधिक युवा टनकपुर में फंसे देखे गए. वहीं टनकपुर एसडीएम आकाश जोशी के द्वारा 40 अतिरिक्त बसों का इंतजाम कर रात को युवाओं को पिथौरागढ़ भेजने की तैयारी की गई हैं.

ये भी पढ़ेंःऑनलाइन एंट्रेस में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बनबसा में सेना भर्ती 28 नवंबर से, धार्मिक शिक्षक और अग्निवीर के लिए रैली

Last Updated : Nov 18, 2024, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details