राजस्थान

rajasthan

सशस्त्र बलों के 11 हजार से ज्यादा जवान ईटीपीबीएस के जरिए इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलेट से देंगे वोट - Voting from ETPBS for armed forces

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 3, 2024, 7:05 PM IST

सशस्त्र बलों में तैनात 11 हजार से ज्यादा जवान लोकसभा चुनाव 2024 में ईटीपीबीएस के जरिए इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलेट से वोट देंगे.

Lok Sabha Election 2024
लोकसभा चुनाव 2024

जयपुर.देश की सुरक्षा के लिए सशस्त्र बलों में तैनात जवान अपनी ड्यूटी के साथ-साथ लोकतंत्र को मजबूत बनाने का फर्ज भी बखूबी निभाएंगे. आगामी लोकसभा चुनावों में जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के 11 हजार 20 मतदाता सशस्त्र बलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उनका मतदान ईटीपीबीएस (Electronically Transmitted Postal Ballot System) के जरिए सुनिश्चित किया जा रहा है. उनके लिए इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलेट जारी कर दिए गए हैं.

अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम सुरेश कुमार नवल ने बुधवार को बताया कि जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 1443 एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 9577 इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलेट जारी किए गए हैं. उन्होंने बताया कि जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र में शामिल हवामहल विधानसभा क्षेत्र से 32, विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से 683, सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र से 128, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र से 23, आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से 39, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से 119, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से 208, बगरू विधानसभा क्षेत्र से 211 इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलेट जारी किए गए हैं.

पढ़ें:जोधपुर में मतगणना की तैयारी पूरी: नजदीकी मामले में पोस्टल बैलेट होंगे अहम, हर विधानसभा में कम से कम दो हजार

सुरेश कुमार नवल ने बताया कि जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में शामिल कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र से 2161, विराटनगर विधानसभा क्षेत्र से 1282, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से 957, फुलेरा विधानसभा क्षेत्र से 800, झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से 962, आमेर विधानसभा क्षेत्र से 492, जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 394 इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलेट जारी किए गए हैं. बानसूर विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक 2529 जवान इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलेट से वोट डालेंगे.

पढ़ें:मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता बोले- मतगणना की सभी तैयारियां पूरी, पोस्टल बैलेट से शुरू होगी काउंटिंग

सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक रितेश कुमार शर्मा ने बताया कि इससे ना केवल समय एवं धन के अपव्यय को रोका जा सकेगा. साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में शत—प्रतिशत मतदान भी सुनिश्चित किया जा सकेगा. इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलेट पर एक क्यूआर कोड भी लगा होगा जो कि मतदान की गोपनियता को भी सुनिश्चित करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details