ETV Bharat / state

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में 32 थाना अधिकारियों के तबादले, पुलिस कमिश्नर ने जारी किए आदेश - police inspectors transferred - POLICE INSPECTORS TRANSFERRED

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में बड़ा फेरबदल किया गया है. शुक्रवार को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में 32 थाना अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने तबादला आदेश जारी किए हैं.

Police Inspectors Transferred
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में 32 थाना अधिकारियों के तबादले (Photo ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 20, 2024, 10:21 PM IST

जयपुर: पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ ने एक आदेश जारी कर कमिश्नरेट के 32 थाना अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं. कई थाना अधिकारियों को थाने से हटाकर ट्रैफिक इंस्पेक्टर के पद पर लगाया गया है, तो वहीं कई ट्रैफिक इंस्पेक्टर्स को थानों का जिम्मा सौंपा गया है.

पुलिस कमिश्नर की ओर से जारी आदेश के अनुसार इंस्पेक्टर संग्राम सिंह को अपराध शाखा पुलिस आयुक्त कार्यालय से मालवीय नगर थाना अधिकारी, ममता मीना को जालूपुरा थाने से बजाज नगर थाना अधिकारी, उदय सिंह यादव को रामगंज से कानोता थाना, लक्ष्मी नारायण को जिला विशेष टीम जयपुर ईस्ट से तुंगा थाना अधिकारी लगाया गया है.

पढ़ें: ट्रांसफर के बाद भी नहीं छूट रहा RAS अफसरों को पद का मोह, DOP ने मांगा CMO से सुझाव

आदेश के अनुसार इंस्पेक्टर शेषनारायण को आसूचना एवं सुरक्षा शाखा जयपुर पुलिस कमिश्नरेट से जवाहर नगर थाना अधिकारी, धर्म सिंह को सुभाष चौक थाने से आदर्श नगर थाना, राजकुमार मीणा को भांकरोटा थाने से गांधीनगर थाना, हरिश्चंद्र सोलंकी को बगरू थाने से करधनी , रतन सिंह को नाहरगढ़ थाने से कालवाड़ थाना, मोतीलाल शर्मा को एयरपोर्ट थाने से बगरू थाना, संदीप बसेरा को शास्त्री नगर थाने से एयरपोर्ट थाना अधिकारी लगाया गया है. इसी प्रकार मनीष गुप्ता को अपराध शाखा जयपुर आयुक्त से भांकरोटा थाना अधिकारी, दिलीप खदाव को हरमाड़ा थाने से शास्त्री नगर, हवा सिंह को अपराध शाखा जयपुर आयुक्त से जालूपुरा थाना, सुभाष चंद्र को आदर्श नगर थाने से सुभाष चौक थाना, हरिओम सिंह को जिला उत्तर से संजय सर्किल थाना अधिकारी लगाया गया है.

यह भी पढ़ें: जोधपुर- फलौदी में 24 RAS अधिकारियों के हुए तबादले, देखिए लिस्ट

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि देवेंद्र प्रताप वर्मा को नाहरगढ़ थाने से रामगंज थाना, पूनम कुमारी को सांगानेर सदर थाने से विधायकपुरी थाना, राजूराम बामनिया को ट्रैफिक इंस्पेक्टर ईस्ट से चाकसू थाना अधिकारी, दलबीर सिंह को शास्त्री नगर थाने से श्याम नगर थाना अधिकारी, महावीर सिंह यादव को कालवाड़ थाने से सांगानेर सदर थाना अधिकारी लगाया गया है. वहीं, इंस्पेक्टर उदयभान को गांधीनगर थाने से हरमाड़ा थाना, महेश कुमार को तुंगा थाने से अपराध शाखा जयपुर आयुक्त, वीरेंद्र सिंह को करधनी थाने से अपराध शाखा जयपुर आयुक्त, कैलाश चंद मीणा को श्याम नगर थाने से ट्रैफिक इंस्पेक्टर साउथ, शेशकरण बारहठ को विधायकपुरी थाने से आसूचना एवं सुरक्षा शाखा जयपुर कमिश्नरेट, कैलाश दान को चाकसू थाने से रिजर्व पुलिस लाइन लगाया गया है.

आदेश के मुताबिक गौतम डोटासरा को कानोता थाने से नाहरगढ़ थाना अधिकारी, कमल नयन को मालवीय नगर थाने से ट्रैफिक इंस्पेक्टर वेस्ट, राजेंद्र खंडेलवाल को ट्रैफिक इंस्पेक्टर साउथ से रिजर्व पुलिस लाइन, अनिल कुमार यादव को संजय सर्किल थाने से रिजर्व पुलिस लाइन और अजय सिंह मीणा को ट्रैफिक इंस्पेक्टर वेस्ट से ट्रैफिक इंस्पेक्टर ईस्ट में लगाया गया है.

जयपुर: पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ ने एक आदेश जारी कर कमिश्नरेट के 32 थाना अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं. कई थाना अधिकारियों को थाने से हटाकर ट्रैफिक इंस्पेक्टर के पद पर लगाया गया है, तो वहीं कई ट्रैफिक इंस्पेक्टर्स को थानों का जिम्मा सौंपा गया है.

पुलिस कमिश्नर की ओर से जारी आदेश के अनुसार इंस्पेक्टर संग्राम सिंह को अपराध शाखा पुलिस आयुक्त कार्यालय से मालवीय नगर थाना अधिकारी, ममता मीना को जालूपुरा थाने से बजाज नगर थाना अधिकारी, उदय सिंह यादव को रामगंज से कानोता थाना, लक्ष्मी नारायण को जिला विशेष टीम जयपुर ईस्ट से तुंगा थाना अधिकारी लगाया गया है.

पढ़ें: ट्रांसफर के बाद भी नहीं छूट रहा RAS अफसरों को पद का मोह, DOP ने मांगा CMO से सुझाव

आदेश के अनुसार इंस्पेक्टर शेषनारायण को आसूचना एवं सुरक्षा शाखा जयपुर पुलिस कमिश्नरेट से जवाहर नगर थाना अधिकारी, धर्म सिंह को सुभाष चौक थाने से आदर्श नगर थाना, राजकुमार मीणा को भांकरोटा थाने से गांधीनगर थाना, हरिश्चंद्र सोलंकी को बगरू थाने से करधनी , रतन सिंह को नाहरगढ़ थाने से कालवाड़ थाना, मोतीलाल शर्मा को एयरपोर्ट थाने से बगरू थाना, संदीप बसेरा को शास्त्री नगर थाने से एयरपोर्ट थाना अधिकारी लगाया गया है. इसी प्रकार मनीष गुप्ता को अपराध शाखा जयपुर आयुक्त से भांकरोटा थाना अधिकारी, दिलीप खदाव को हरमाड़ा थाने से शास्त्री नगर, हवा सिंह को अपराध शाखा जयपुर आयुक्त से जालूपुरा थाना, सुभाष चंद्र को आदर्श नगर थाने से सुभाष चौक थाना, हरिओम सिंह को जिला उत्तर से संजय सर्किल थाना अधिकारी लगाया गया है.

यह भी पढ़ें: जोधपुर- फलौदी में 24 RAS अधिकारियों के हुए तबादले, देखिए लिस्ट

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि देवेंद्र प्रताप वर्मा को नाहरगढ़ थाने से रामगंज थाना, पूनम कुमारी को सांगानेर सदर थाने से विधायकपुरी थाना, राजूराम बामनिया को ट्रैफिक इंस्पेक्टर ईस्ट से चाकसू थाना अधिकारी, दलबीर सिंह को शास्त्री नगर थाने से श्याम नगर थाना अधिकारी, महावीर सिंह यादव को कालवाड़ थाने से सांगानेर सदर थाना अधिकारी लगाया गया है. वहीं, इंस्पेक्टर उदयभान को गांधीनगर थाने से हरमाड़ा थाना, महेश कुमार को तुंगा थाने से अपराध शाखा जयपुर आयुक्त, वीरेंद्र सिंह को करधनी थाने से अपराध शाखा जयपुर आयुक्त, कैलाश चंद मीणा को श्याम नगर थाने से ट्रैफिक इंस्पेक्टर साउथ, शेशकरण बारहठ को विधायकपुरी थाने से आसूचना एवं सुरक्षा शाखा जयपुर कमिश्नरेट, कैलाश दान को चाकसू थाने से रिजर्व पुलिस लाइन लगाया गया है.

आदेश के मुताबिक गौतम डोटासरा को कानोता थाने से नाहरगढ़ थाना अधिकारी, कमल नयन को मालवीय नगर थाने से ट्रैफिक इंस्पेक्टर वेस्ट, राजेंद्र खंडेलवाल को ट्रैफिक इंस्पेक्टर साउथ से रिजर्व पुलिस लाइन, अनिल कुमार यादव को संजय सर्किल थाने से रिजर्व पुलिस लाइन और अजय सिंह मीणा को ट्रैफिक इंस्पेक्टर वेस्ट से ट्रैफिक इंस्पेक्टर ईस्ट में लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.