खूंटी:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा पीएम मोदी को लिखे गए पत्र को पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने राजनीतिक स्टंट बताया है. उन्होंने कहा कि ऐसा करने मुख्यमंत्री अपनी जिम्मेदारियों से बचना चाहते हैं. बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन ने पीएम को पत्र लिखकर कोल कंपनियों के बकाये 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपए का भुगतान कराने की बात कही है.
अर्जुन मुंडा ने कहा कि राज्य की जनता की सेवा करने में सरकार विफल साबित हुई तो केंद्र सरकार को टारगेट कर राजनीति शुरू कर रही है. अर्जुन मुंडा ने कहा कि चुनाव में जो लोगों के बीच मे घोषणा की थी, अब उस बात को केंद्र पर डाल रहे हैं, जो राशि पूर्व में दी गई थी वो कहां गई. उस राशि का उपयोग करना चाहिए. उन्होंने आदि आदर्श ग्राम योजना को लेकर हेमंत सरकार पर तंज कसा है. कहा कि आदि आदर्श योजना में सभी गांव के लिए योजना स्वीकृत की गई है. उस योजना की दुर्गति हो रही है. योजना में लूट मचाने की कोशिश हो रही है. इस पर नियंत्रण कैसे लगेगा.
ऐसे लोग जो कमीशन खोरी के नाम पर राज्य को खोखला कर रहे है. इस पर क्या कार्रवाई हो रही है. अर्जुन मुंडा ने चंपाई सोरेन की सुरक्षा मामले पर बयान देते हुए कहा कि माननीयों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है. उसके लिए अलग सिस्टम काम करता है. सिक्योरिटी मामले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.