पटना:आरजेडी के बागी विधायक चेतन आनंदऔर सीपीआईएम के विधायक सत्येंद्र यादव ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी है. दरअसल बिहार विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने पहुंचे सीपीआईएम के विधायक सत्येंद्र यादव ने चेतन आनंद को लेकर असंसदीय भाषा का प्रयोग किया. इस पर चेतन आनंद ने कड़ी नाराजगी जाहिर की. विधायक चेतन आनंद ने एक बार फिर से आरजेडी के नेताओं के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा कि वो मेरे पिता के बारे में उल्टा-सीधा बोलेंगे तो हम उनको छोड़ देंगे?
'चुनाव में देखे लेंगे'- चेतन आनंद:आरजेडी के बागी विधायक चेतन आनंद ने पाला बदलने के दौरान कहा था कि मुझे आरजेडी से नहीं बल्कि उनके छोटे नेताओं के बयानों से नाराजगी है. हालांकि समय बीतने के साथ-साथ चेतन आनंद की नाराजगी आरजेडी के शीर्ष नेतृत्व से दिखाई देने लगी है. चेतन आनंद ने कहा कि उनको (तेजस्वी) तो हम चुनाव में दिखाएंगे.
"जब पिताजी निकले थे तबभी उनका उल्टा-सीधा बयान आया था. आज भी उल्टा-सीधा बयानबाजी कर रहे हैं. उनका यही काम है. उनसे जब पूछे तो वो जवाब देने की बजाय भाग गए. उनको तो हम चुनाव में दिखाएंगे. उनके क्षेत्र को हम जानते हैं और वहां हमारे कितने लोग हैं वो समझते हैं. पिताजी के बारे में उल्टा-सीधा बोलेंगे तो छोड़ेंगे नहीं, क्षेत्र में देख लेंगे."- चेतन आनंद, शिवहर विधायक
CPIM विधायक भूले शब्दों की मर्यादा:वहीं सीपीआईएम के विधायक सत्येंद्र यादव ने चेतन आनंद को लेकर असंसदीय भाषा का प्रयोग किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान पर कुछ नहीं बोलते हैं. इस दौरान सीपीआईएम विधायक सत्येंद्र यादव ने चेतन आनंद के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया.