दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पर एक और आफत...अब सांसों पर संकट! आनंद विहार का AQI पहुंचा 400 के करीब - DELHI WEATHER

AQI of Anand Vihar reached near 400: राजधानी में अब प्रदूषण का संकट छाने वाला है. हवा की क्वालिटी खराब हो रही है. एयर क्वालिटी इंडेक्स में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. आइए जानते हैं कैसा है मौसम का हाल...

दिल्ली में एक्यूआई में देखी जा रही बढ़त
दिल्ली में एक्यूआई में देखी जा रही बढ़त (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 3, 2024, 10:07 AM IST

Updated : Oct 3, 2024, 12:18 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी में इन दिनों मौसम में हर दिन बदलाव देखने को मिल रहा है. वहीं सर्दियों के आने से पहले ही एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) में खासा बढ़त देखी जा रही है. गुरुवार सुबह दिल्ली का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं आनंद विहार का एक्यूआई, दिल्ली में सबसे अधिक दर्ज किया गया.

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आज गुरुवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. वहीं आसमान साफ रहने की संभावना है. वहीं चार से सात अक्टूबर तक अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. बारिश की कोई संभावना नहीं है.

इससे पहले बुधवार को तेज धूप निकली, जिससे लोगों को गर्मी ने परेशान किया. हालांकि न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि देखने को मिली. बुधवार को अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री रहा, जो कि सामान्य से तीन डिग्री अधिक अधिक है. हवा में नमी का स्तर 41 से 92 प्रतिशत रहा.

दिल्ली में सात दिन तक मौसम की स्थिति (ETV Bharat)

एक्यूआई में बढ़त: केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, राजधानी में गुरुवार सुबह 7:30 बजे औसत एक्यूआई 171 दर्ज किया गया. वहीं फरीदाबाद में 94, गुरुग्राम में 60, गाजियाबाद में 205, ग्रेटर नोएडा में 188 और नोएडा में एक्यूआई 185 दर्ज किया गया. इसके अलावा दिल्ली के आनंद विहार इलाके का एक्यूआई 395 दर्ज किया गया है. वहीं मुंडका में 271, बवाना में 222, वजीरपुर में 202, विवेक विहार में 204, रोहिणी में एक्यूआई 202 दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें-दिल्ली-NCR में पराली जलाने पर लगेगा 15000 तक का जुर्माना, खेतों की होगी मॉनिटरिंग, देखें जुर्माने की लिस्ट

राजधानी के अन्य इलाकों की स्थिति: दिल्ली के अन्य इलाकों की बात करें तो अलीपुर में 174, शादीपुर में 197, आईटीओ में 117, सिरी फोर्ट में 163, आरके पुरम 182, पंजाबी बाग में 176, आया नगर में 104, नॉर्थ कैंपस डीयू में 151, पूसा में 123, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 136, नेहरू नगर में 141, सोनिया विहार में 172, जहांगीरपुरी में 199, नजफगढ़ में 120, ओखला फेज टू में 164, श्री अरविंदो मार्ग में 130, दिलशाद गार्डन में 139, बुराड़ी क्रॉसिंग में 184, न्यू मोती बाग में 167, चांदनी चौक में 181, दिलशाद गार्डन में 129 और डीटीयू में एक्यूआई 164 दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें-4 साल में पराली जलाने की घटनाओं में 50% की कमी, फिर भी समस्या बरकरार

Last Updated : Oct 3, 2024, 12:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details