दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा एयरपोर्ट के संचालन के लिए तीन कमेटियों के गठन को मिली मंजूरी - Noida International Airport - NOIDA INTERNATIONAL AIRPORT

Noida International Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संचालन के लिए तीन कमेटियों के गठन को जिलाधिकारी मनीष कुमार ने मंजूरी दे दी.

नोएडा एयरपोर्ट संचालन को लेकर बैठक
नोएडा एयरपोर्ट संचालन को लेकर बैठक (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 24, 2024, 8:30 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास प्रबंधन समिति की कमेटी का गठन करने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई. इसमें पर्यावरण प्रबंधन समिति, हवाई अड्डा आपातकालीन योजना समिति, अपहरण विरोधी आकस्मिक योजना पर पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से अधिकारियों को कमेटियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई.

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के साथ इस बैठक में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सीओओ किरण जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. कलेक्ट्रेट में आयोजित इस बैठक में नोएडा एयरपोर्ट के संचालन के अनुपालन में की जाने वाली तीन बिंदुओं पर चर्चा की गई. इसमें हवाई अड्डा पर्यावरण प्रबंधन समिति (एईएमसी), हवाई अड्डा आपातकालीन योजना समिति, अपहरण विरोधी आकस्मिक योजना शामिल है.

सीओओ नोएडा एयरपोर्ट किरण जैन ने जिलाधिकारी को बताया कि एनआईए में आपातकालीन और अपहरण प्रतिक्रिया, बाधा हटाने और प्रबंधन के लिए एक सहयोगात्मक और स्पष्ट दिशा स्थापित करने के लिए पहला कदम है. ज्ञात हो कि इस एयरपोर्ट के रनवे का कार्य पूरा हो चुका है. यहां पर हवाई जहाज की टेस्टिंग की तैयारियां पूरी हो चुकी है. जल्द ट्रायल शुरू हो जाएगा.

बैठक में नोएडा एयरपोर्ट के लिए गठित होने वाली कमेटी के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार ने स्वीकृति दे दी. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, अपर जिलाधिकारी वित व राजस्व अतुल कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड उत्सव शर्मा, क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी ग्रेटर नोएडा डीके गुप्ता, एआरएम ग्रेटर नोएडा अनिल कुमार शर्मा, किरण जैन सीओओ नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, मुख्य परिचालन अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details