रायपुर:नौकरी की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए एक बेहतर मौका लेकर छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जेनरेशन लिमिटेड कंपनी यानि CSPGCL सामने आया है. कंपनी ने अपने यहां पर अप्रेंटिंस पदों के लिए भारी संख्या में भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. कंपनी की ओर से मांगी गई योग्यता रखने वाले आवेदकों को तय समय सीमा के भीतर आवेदन करना होगा. कंपनी की ओर से बताया गया है कि आवेदन स्वीकार करने की आंतिम तिथि 30 अक्टबूर रखी गई है. आवेदन करने के लिए 39 दिन का वक्त आवेदकों को दिया गया है.
CSPGCLकंपनी को योग्य उम्मीदवार:कंपनी की ओर से जारी की सूचना में ये बताया गया है कि आवेदकों को आवेदन फॉर्म कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड करना होगा. एक बार जब आवेदन डाउनलोड हो जाएगा तब उसे भरकर पोस्ट के जरिए यानि ऑफलाइन भेजना है. आवेदकों को आवेदन फॉर्म CSPGCL की ऑफिशियल वेबसाइट cspc.co.in पर जाकर लॉगिन करना होगा. CSPGCL ने कुल 245 अप्रेंटिस पदों के लिए बहाली निकाली है. आवेदक को आवेदन के लिए डिप्लोमा, बीए पास और ट्रेंड अप्रेंटिस होना अनिवार्य है.