चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री ऑफिस में अहम नियुक्तियां की गई है. इन नियुक्तियों को लेकर काफी लंबे वक्त से इंतजार हो रहा था. अब हरियाणा सीएमओ में ओएसडी के साथ ही राजनीतिक सचिव और मीडिया सचिव की नियुक्ति हो गई है. जिसमें दो पुराने और एक नए चेहरे को सीएमओ में जगह मिली है.
बढ़खालसा फिर से बने सीएम के ओएसडी : इनमें वीरेंद्र सिंह बढ़खालसा मुख्यमंत्री के ओएसडी लगाए गए हैं. वे पहले भी सीएम के ओएसडी थे. उन्हें फिर से इस पद पर तैनाती दी गई है. इसके साथ ही सीएमओ में पूर्व मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे की फिर से एंट्री हो गई है. उनको फिर से मीडिया सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है.