हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिजली सब्सिडी छोड़ने के मुद्दे पर अनुराग ठाकुर ने कही ये बात, बोले- सीएम सुक्खू को लोगों से करना चाहिए... - ANURAG ON ELECTRICITY SUBSIDY

बिजली सब्सिडी छोड़ने के मुद्दे पर सांसद अनुराग ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा सीएम सुक्खू को लोगों से सब्सिडी छोड़ने का आग्रह करना चाहिए.

बिजली सब्सिडी मामले पर अनुराग ठाकुर की सीएम सुक्खू को नसीहत
बिजली सब्सिडी मामले पर अनुराग ठाकुर की सीएम सुक्खू को नसीहत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 15, 2025, 4:58 PM IST

Updated : Jan 15, 2025, 5:05 PM IST

हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश में बिजली सब्सिडी छोड़ने के मुद्दे को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच जमकर राजनीति हो रही है. नये साल की शुरुआत में 1 जनवरी को जहां सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने नाम पर लिए गए तीन मीटरों की बिजली सब्सिडी छोड़ी. वहीं, उन्होंने प्रदेश के मंत्री, विधायक और संपन्न लोगों से भी बिजली सब्सिडी छोड़ने की अपील की. हालांकि, विपक्ष को सीएम सुक्खू की ये अपील रास नहीं आई और उन्होंने सरकार को 300 यूनिट फ्री बिजली के मुद्दे पर घेरा. वहीं, बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर बिजली सब्सिडी छोड़ने के मुद्दे पर एक तरह से सीएम सुक्खू की अपील से सहमत दिखें.

वहीं, बिजली सब्सिडी के मुद्दे पर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल की प्रतिक्रिया से विपरीत पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अपील का अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन करते नजर आए. बिजली सब्सिडी छोड़ने के मुद्दे पर अनुराग ठाकुर ने कहा, "जिस तरह से एक के बाद दूसरा बिजली सब्सिडी छोड़ने को आगे आ रहा है. ऐसे में हर किसी को आगे आने के लिए प्रयास करना चाहिए. मुख्यमंत्री को भी सभी से आग्रह करना चाहिए कि जो लोग सब्सिडी छोड़ना चाहते वो सब्सिडी छोड़ें".

बिजली सब्सिडी मामले पर अनुराग ठाकुर का बयान (ETV Bharat)

गौरतलब है किपूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर दौरे पर सुजानपुर पहुंचे. जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आप को कांग्रेस से भी बड़ा घोटालेबाज बताया और दिल्ली में शराब घोटाला करने का आरोप लगाया हैं.

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर कहा, "कांग्रेस पार्टी और आम जनता पार्टी लोकसभा चुनावों के दौरान एक साथ थी. दिल्ली की जनता ने 7 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाई. औंधे मुंह गिरने वाली आप और कांग्रेस ये दोनों पार्टियां है, एक कांग्रेस जिसने भ्रष्टाचार किया है तो दूसरा आम आदमी पार्टी का गठन तब हुआ, जब वो भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलना शुरू हुए है. लेकिन आज कांग्रेस का भी रिकॉर्ड तोड़कर आम आदमी पार्टी ने 2 हजार 26 करोड़ रुपये का शराब घोटाला किया है".

अनुराग ठाकुर ने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने अपने लंगोटिया यार मनीष सिसोदिया के साथ मिल शराब घोटाला किया है. उन्होंने ने न तो कैबिनेट में मंजूरी ली, न एलजी की मंजूरी और न ही विधानसभा की मंजूरी ली है. इन दोनों ने मिलकर यह पॉलिसी बनाई और हजारों करोड़ की लूट की और फिर पॉलिसी वापिस ली. अगर पॉलिसी अच्छी थी तो वापस क्यों ली?

अनुराग ठाकुर ने कहा कि कैग की रिपोर्ट में 2 हजार 26 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है, जिसमें बताया कि जिन लोगों ने समय से पहले अपने लाइसेंस वापिस किए थे, उन लोगों के लाइसेंस वापस नहीं लिए गए थे. 890 करोड़ का घोटाला वहां पर किया गया. जोनल में अपने करीबी लोगों को ठेके दिए और वहां 941 करोड़ रुपये का घोटाला कहां हुआ. सारी अनियमितता आम आदमी पार्टी की सरकार में हुए हैं. आप के पाप छिप कर नहीं रहेंगे. करोड़ों रुपये के घोटालों का जवाब देना ही पड़ेगा.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में बिजली बोर्ड के इतने हजार पेंशनर्स को मिला लक्ष्मी सुख, संशोधित वेतनमान का मिला बकाया एरियर

Last Updated : Jan 15, 2025, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details