शिमला: इन दिनों प्रयागराज में महाकुंभ लगा हुआ है. ये महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा. महाकुंभ 144 साल बाद लगता है. प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में देशभर से लोग आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. इसके चलते प्रयागराज महाकुंभ में लोगों की भीड़ जुटी हुई है. माना जाता है कि कुंभ में स्नान से श्रद्धालुओं के पाप धुल जाते हैं और उन्हें पुण्य की प्राप्ति होती है.
शनिवार को हमीरपुर से बीजेपी लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर ने अपनी धर्मपत्नी के साथ त्रिवेणी संगम में कुंभ स्नान किया. उन्होंने कुंभ स्नान की तस्वीरें अपने एक्स हैंडल पर भी पोस्ट की हैं. उन्होंने तस्वीरें अपलोड करने के साथ 'एकता का महाकुंभ' हैशटैग का इस्तेमाल किया.
अनुराग ठाकुर ने एक्स पर पोस्ट की तस्वीरें
सांसद अनुराग ठाकुर ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर स्नान की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि, ' पुण्यधरा प्रयागराज में महाकुंभ के पावन अवसर पर पुण्य सलिला मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती की दिव्य धाराओं के संगम तट पर सपरिवार पवित्र स्नान, पूजा-अर्चना कर सर्वकल्याण की कामना की. मां गंगा, यमुना और सरस्वती के शुभाशीष से आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य का वास हो.'