मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक ओर रेलवे की चमक तो दूसरी ओर एमपी का ये स्टेशन, जहां न शौचालय न ही मूलभूत सुविधाएं - Railway station in worst condition - RAILWAY STATION IN WORST CONDITION

अनूपपुर जिले का कोतमा रेलवे स्टेशन मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर है. यहां न तो शौचालय है, न ही पेय जल और न ही उचित बैठने की व्यवस्था.

kotma RAILWAY STATION IN WORST CONDITION
कोतमा रेलवे स्टेशन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 13, 2024, 12:32 PM IST

अनूपपुर.एक ओर पूरे देश में रेलवे का विकास चमकता नजर आ रहा है तो वहीं अनूपपुर का एक ऐसा रेलवे स्टेशन है जो मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है. हम बात कर रहे हैं जिले के कोतमा रेलवे स्टेशन का, जहां अव्यवथाओं का अंबार लगा हुआ है. यहां आज भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. देखने को तो जगह-जगह शौचालय बने हैं पर या तो वे जाने लायक नहीं हैं या वहां ताला लटका रहता है. लोगों को शुद्ध पेय तो छोड़िए पानी देखने को नहीं मिल पा रहा है. इस रेलवे स्टेशन की दुर्दशा को लेकर अब रेलवे पर सवाल उठने लगे हैं.

यात्री हो रहे परेशान, रेलवे को सुध नहीं

ऐसा नहीं है कि इस रेलवे स्टेशन पर कम यात्री आते हों, बाकायदा यहां कई ट्रेनों के स्टॉपेज हैं और यात्रियों का दिनभर आना-जाना लगा रहता है. लेकिन यात्रियों को यहां सुलभ शौचालय तक की सुविधा नसीब नहीं होती. स्टेशन पर हर वक्त गंदगी का अंबार लगा रहता है. यात्री कई बार रेलवे प्रबंधन को इसे लेकर शिकायत भी कर चुके हैं पर जैसे इस स्टेशन को लेकर रेलवे अधिकारियों को कोई दिलचस्पी नहीं है. सवाल ये उठने लगे हैं कि जब केंद्र सरकार द्वारा देश के विभिन्न राज्यों के छोटे-बड़े स्टेशनों को चमकाया जा रहा है, ऐसे में इस रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को लेकर इतनी लापरवाही क्यों?

Read more -

कई समर स्पेशल ट्रेनें निरस्त, यहां देखें कैंसिल होने वाली और चलने वाली ट्रेनों की पूरी जानकारी

ये हे रेलवे का कहना-

बिलासपुर रेलवे डिविजन के जनसंपर्क अधिकारी अंबिकेश साहू ने ईटीवी भारत से कहा, ' कोतमा रेलवे स्टेशन में यात्रियों को होने वाली असुविधाएं और जो भी मूलभूत सुविधाओं को लेकर समस्या हैं उन्हें जल्द दुरुस्त किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details