अनूपपुर: गुरु-शिष्य के रिश्ते को तार-तार कर देने का एक मामला अनूपपुर जिले के करनपठार थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां 12वीं की छात्रा को जबरन शराब पिलाकर एक प्रभारी प्राचार्य ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. पीड़ित छात्रा की शिकायत पर करनपठार पुलिस ने प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ मामला दर्जकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं संभागीय उपायुक्त ने प्रभारी प्राचार्य को निलंबित कर दिया गया है.
19 वर्षीय छात्रा से दुष्कर्म
अनूपपुर सरई की रहने वाली एक 19 वर्षीय छात्रा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता ने पुलिस को बताया, '' मैंने कक्षा 9-10वीं की पढ़ाई एक शासकीय स्कूल से की है. साथ ही साल 2023 में 11वीं की पढ़ाई शासकीय विद्यालय शहडोल से की है. इस वर्ष 12वीं की परीक्षा ओपन से देना चाह रही हूं, जिसका फार्म भरने के लिए 23 अगस्त को मैं खमरोध विद्यालय गई. जहां विद्यालय के प्राचार्य से मेरी मुलाकात हुई. प्राचार्य ने कहा कि फार्म यहां नहीं भराया जाता है. शहडोल में भराया जायेगा. इसके बाद वह अपने साथ मुझे चार पहिया वाहन में बैठाकर शहडोल ले जाने लगा, लेकिन आगे बढ़ने पर वह शहडोल न ले जाकर दलदली ले गया. इस दौरान पडमनिया के पुराने स्कूल भवन में कार रोकी और मेरा मोबाइल छीनकर जबरन शराब पिलाने लगा. साथ ही विरोध करने पर मारपीट करते हुए एक कमरे में ले जाकर मेरे साथ जबरन दुराचार किया.''
ये भी पढ़ें: |