मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उधार वापस लेने की दुकानदार की गजब टेक्निक, अब बकायेदार धड़ाधड़ लौटा रहे पैसा - SHOPKEEPER PASTED BORROWERS NAME

अनूपपुर में उधारी मांगते-मांगते परेशान दुकानदार ने सभी बकायेदारों के नाम की नोटिस चस्पा की. अब बदनामी से की डर से कई ने लौटाया पैसा.

SHOPKEEPER PASTED NOTICE
अनूपपुर के दुकानदार ने नोटिस चस्पा की (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 18, 2025, 7:20 PM IST

Updated : Feb 18, 2025, 7:32 PM IST

अनूपपुर: जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां उधारी का पैसा नहीं मिलने से परेशान एक दुकानदार ने बकायेदारों की लिस्ट बनाकर दुकान के सामने चस्पा कर दी. उसने बकायादा नाम और बकाया राशि लिखकर नोटिस चस्पा किया है. जिसके बाद बदनामी के डर से कुछ बकायेदारों ने उधारी चुकता करके लिस्ट से अपना नाम कटवा दिया है. दुकानदार का कहना है कि बकायेदारों की वजह से उसकी दुकान बंद होने की स्थिति में आ गई है.

बकायेदारों से परेशान होकर नोटिस किया चस्पा

मामला अनूपपुर के भालूमाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बदरा का है. जहां के निवासी राजेंद्र विश्वकर्मा नेशनल हाईवे-43 के किनारे एक किराना की दुकान चलाते हैं. अब वो बकायेदारों से परेशान हैं. हालांकि, उन्होंने इसका तोड़ निकालते हुए सभी बकायेदारों के नाम की लिस्ट चस्पा कर दी है. राजेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि "इसी दुकान के सहारे उनका परिवार चलता है. लोगों पर विश्वास करके उन्हें हजारों का सामान उधार दे दिया, लेकिन अब पैसा मांगता हूं, तो कोई देता नहीं. मांगते मांगते थक गया हूं. करीब 18 हजार रुपए बकाया है."

पूंजी नहीं होने के कारण दुकान के बंद होने की नौबत (ETV Bharat)
बकायेदारों से परेशान होकर नोटिस की चस्पा (ETV Bharat)

बदनामी के डर से कई ने चुकता किया उधार

राजेंद्र ने बताया कि "पूंजी नहीं होने के कारण दुकान बंद करने की नौबत आ गई है. मैंने देनदारों के हाथ-पैर भी जोड़े, लेकिन फिर भी किसी ने उधार नहीं चुकता किया. इसके बाद मैंने सभी बकायेदारों की लिस्ट बनाकर दुकान के सामने चस्पा कर दी है. जिसे यहां आते-जाते सभी लोग देखते हैं. जिससे बदनामी के डर से कुछ लोगों ने पैसा वापस कर दिया है. हालांकि अभी भी कई लोगों का पैसा बाकी है."

Last Updated : Feb 18, 2025, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details