सीतापुर : सीतापुर लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के खिलाफ एक महिला ने यौन शोषण के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है. अधिवक्ता अरविंद मसलदान के मुताबिक, कांग्रेस सांसद की अग्रिम जमानत पर 22 जनवरी को एमपी/एमएलए कोर्ट में सुनवाई होगी. जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बचाव पक्ष के अधिवक्ता अरविंद मसलदान की ओर से प्रस्तुत किये गए प्रार्थना पत्र को सम्बंधित कोर्ट में स्थानांतरित करते हुए यह तिथि निर्धारित की.
गौरतलब है कि सीतापुर लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर पिछले दिनों एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. पीड़िता ने अपने आरोप के समर्थन में कॉल डिटेल और कॉल रिकार्डिंग भी पुलिस को सौंपी थी, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर कोर्ट के सामने पीड़िता के बयान भी दर्ज कराए थे. इसी कड़ी में सांसद राकेश राठौर की ओर से उनके अधिवक्ता अरविंद मसलदान ने प्रार्थना पत्र जिला एवं सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में प्रस्तुत किया था. उसमे एंटीसिपेटरी बेल (अग्रिम जमानत) और साथ में अंतरिम अभिरक्षा की प्रार्थना की गई थी. जनपद न्यायाधीश कुलदीप सक्सेना ने एंटीसिपेटरी बेल के प्रार्थना पत्र को एमपी/एमएलए कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया है, जबकि साथ में दिए गए अंतरिम अभिरक्षा के प्रार्थना पत्र को स्वयं बचाव पक्ष के अधिवक्ता द्वारा ही बल न दिए जाने के कारण निरस्त कर दिया.