राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की कार्रवाई , रोहित गोदारा गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को दबोचा - GANGSTER ARREST - GANGSTER ARREST

राजस्थान पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने रोहित गोदारा गैंग के दो सक्रिय सदस्यों को दबोचा है. आरोपी रोहित गोदारा गैंग के लिए काम करने के साथ उस गैंग के गुर्गो को शरण देते थे.

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की कार्रवाई
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की कार्रवाई

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 15, 2024, 6:40 AM IST

जयपुर. राजस्थान पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने रोहित गोदारा गैंग के दो सक्रिय सदस्यों को दबोचा है. एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने रोहित गौदारा गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों सुरेन्द्र सिंह और राजेश जोया उर्फ जोया सरकार को सीकर से पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोपी रोहित गोदारा गैंग के लिए काम करने के साथ उस गैंग के गुर्गो को शरण देते थे.

एडीजी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि डीआईजी योगेश यादव के सुपरविजन में एडिशनल एसपी विद्याप्रकाश के नेतृत्व में टीम के सदस्य कांस्टेबल सन्नी कुमार की सूचना पर एजीटीएफ की ओर से दोनों आरोपियों को सीकर से पकड़ा गया है. गिरफ्तार बदमाश जोया सरकार ने रोहित गोदारा से स्थानीय निवासी महिपाल पचार के साथ पैसों के लेन- देन को लेकर उसके साथियों से बैठकर निपटाने की धमकी दिलवाई थी जिसके चलते परिवादी महिपाल पचार को इन बदमाशों ने घर में बंधक बनाकर पिटाई की थी और पिटाई का वीडियो बनाकर रोहित को भेजा था. इस घटना की रिपोर्ट परिवादी ने डर के मारे काफी दिनों तक पुलिस को भी नही दी. एजीटीएफ़ को इसकी जानकारी मिलने पर परिवादी को पुलिस में रिपोर्ट देने के लिए तैयार किया गया था जिसका सीकर सदर थाने पर 14 अप्रैल को प्रकरण पंजीबद्ध किया गया और बदमाशों की तलाश शुरू की गई. दोनों अपराधियों सुरेंद्र सिंह थालोट और राकेश जोया उर्फ ज़ोया सरकार को एजीटीएफ़ टीम ने डीटेन कर थाना सदर को सुपुर्द किया गया है. इसमें सुरेंद्र थालोड के विरुद्ध हत्या सहित 6 आपराधिक प्रकरण विभिन्न थानो में दर्ज है. राकेश जोया के विरुद्ध एक हत्या सहित 11 आपराधिक प्रकरण दर्ज है. आरोपी राकेश जोया स्वयं को राष्ट्रीय भीम सेना का उपाध्यक्ष और अंबेडकर विचार मंच सीकर का अध्यक्ष बता रहा है.

पढ़ें: 10 हजार का इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे, दुष्कर्म के मामले में चल रहा था फरार - Dholpur Crime

एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि कुछ दिन पूर्व रोहित गोदारा गिरोह का सदस्य राहुल रिणाउ जो दो हत्याकाण्ड में न्यायिक हिरासत से पैरोल पर फरार चल रहा है, उसकी बहन की शादी में सुरेन्द्र थालोट, राजेश जोया उर्फ जोया सरकार ने साथी बदमाशो को यह संदेश भेजा कि राहुल रिणाउ की बहन की शादी में सभी साथियों को आना है और अधिक से अधिक राशि कन्यादान स्वरूप देनी हैं जो ऐसा नहीं करेगा वह हमारा दुश्मन होगा. उसे इसका दुष्परिणाम भुगतना पडे़गा. इस धमकी के के बाद शेखावटी के बहुत सारे बदमाश शादी में आए और कन्यादान किया.

सुरेन्द्र सिंह और राजेश कुमार जोया भी 4 मार्च को राहुल रिणाउ की बहन की शादी में शामिल थे जिस पर AGTF टीम ने दोनो आरोपियो को डिटेन कर पुलिस थाना सदर सीकर को सुपुर्द कर दिया. इसके सभी अन्य सहयोगियों को भी एजीटीएफ द्वारा चिन्हित किया गया है. एजीटीएफ द्वारा अन्य अपराधियों की धर पकड़ के लिए कई स्थानो पर दबिश दी जा रही है, उनके विरुद्ध कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. सुरेन्द्र थालोट, राजेश जोया उर्फ जोया सरकार से सख्ती से पूछताछ की जा रही है जिसमें और भी कई बड़े खुलासे होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details