जयपुर. राजस्थान पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने रोहित गोदारा गैंग के दो सक्रिय सदस्यों को दबोचा है. एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने रोहित गौदारा गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों सुरेन्द्र सिंह और राजेश जोया उर्फ जोया सरकार को सीकर से पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोपी रोहित गोदारा गैंग के लिए काम करने के साथ उस गैंग के गुर्गो को शरण देते थे.
एडीजी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि डीआईजी योगेश यादव के सुपरविजन में एडिशनल एसपी विद्याप्रकाश के नेतृत्व में टीम के सदस्य कांस्टेबल सन्नी कुमार की सूचना पर एजीटीएफ की ओर से दोनों आरोपियों को सीकर से पकड़ा गया है. गिरफ्तार बदमाश जोया सरकार ने रोहित गोदारा से स्थानीय निवासी महिपाल पचार के साथ पैसों के लेन- देन को लेकर उसके साथियों से बैठकर निपटाने की धमकी दिलवाई थी जिसके चलते परिवादी महिपाल पचार को इन बदमाशों ने घर में बंधक बनाकर पिटाई की थी और पिटाई का वीडियो बनाकर रोहित को भेजा था. इस घटना की रिपोर्ट परिवादी ने डर के मारे काफी दिनों तक पुलिस को भी नही दी. एजीटीएफ़ को इसकी जानकारी मिलने पर परिवादी को पुलिस में रिपोर्ट देने के लिए तैयार किया गया था जिसका सीकर सदर थाने पर 14 अप्रैल को प्रकरण पंजीबद्ध किया गया और बदमाशों की तलाश शुरू की गई. दोनों अपराधियों सुरेंद्र सिंह थालोट और राकेश जोया उर्फ ज़ोया सरकार को एजीटीएफ़ टीम ने डीटेन कर थाना सदर को सुपुर्द किया गया है. इसमें सुरेंद्र थालोड के विरुद्ध हत्या सहित 6 आपराधिक प्रकरण विभिन्न थानो में दर्ज है. राकेश जोया के विरुद्ध एक हत्या सहित 11 आपराधिक प्रकरण दर्ज है. आरोपी राकेश जोया स्वयं को राष्ट्रीय भीम सेना का उपाध्यक्ष और अंबेडकर विचार मंच सीकर का अध्यक्ष बता रहा है.