उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO: अकबरनगर में रात में चला बुलडोजर, मदरसा-मस्जिद ढहाए; अब तक 1300 अवैध निर्माण जमींदोज - Anti Encroachment drive in Lucknow

लखनऊ की अकबरनगर कॉलोनी में कुल 1800 अवैध निर्माण थे. इनमें से 1300 अवैध निर्माण लखनऊ विकास प्राधिकरण बुलडोजर की मदद से गिरा चुका है.अब बस कुछ नाम मात्र के ही मकान बाकी रह गए है.

Etv Bharat
अकबरनगर बस्ती ध्वस्त (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 19, 2024, 10:23 AM IST

Updated : Jun 19, 2024, 1:28 PM IST

अकबरनगर कॉलोनी में हटाए गए 1800 अवैध निर्माण, कुछ धर्मस्थल भी हुए जमीनदोंज (video credit- etv bharat)

लखनऊ:अकबरनगर बस्ती को ध्वस्त करने की कार्रवाई के एक सप्ताह से अधिक का समय बीतने के बाद अब यहां बस्ती के सिर्फ निशान बाकी रह गए हैं. सिर्फ कुछ मकान बचे हैं. बाकी पूरी बस्ती मलबे के ढेर में तब्दील हो चुकी है. बड़े-बड़े मकान और शोरूम मिट्टी में मिलाए जा चुके हैं. 1300 से अधिक निर्माण यहां गिराए जा चुके हैं. अब यहां ऊंची इमारत में केवल कुछ धर्मस्थल ही बाकी रह गए हैं. रात में यहां बचे हुए धर्मस्थलों और निर्माण को गिराया गया. बाकी चारो तरफ मलबा ही मलबा दिखाई दे रहा है. अगले दो से तीन दिन में पूरी बस्ती मिट्टी में मिलाई जा चुकी होगी. इसके बाद यह पूरा अभियान समाप्त हो जाएगा.

इसे भी पढ़े-लखनऊ में बुलडोजर से गिराए गये 1250 अवैध निर्माण, चार दिनों में पूरी अकबरनगर बस्ती हो जाएगी समतल - Anti Encroachment drive in Lucknow

अकबरनगर बस्ती में लखनऊ विकास प्राधिकरण के बुलडोजर बकरीद के एक दिन बाद पूरे दिन गरजते रहे. मंगलावर सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम ढलने तक यह कार्रवाई जारी रही. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया, कि अकबर नगर प्रथम में चलाये गये ध्वस्तीकरण अभियान का विवरण दिया गया है. अकबर नगर में पहले ध्वस्त किये गये अवैध निर्माण की कुल संख्या मंगलवार को 171 रही. दूसरी बार तक यह संख्या 1320 हो गई. बड़ी पुकलैंड मशीन- 15, जेसीबी- 12 वाटर टैंकर- 15 लगाए हैं.

डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया, अकबर नगर के 1898 अध्यासियों को प्रधानमंत्री आवास आवंटित किये गये हैं. सभी लोगों को आवंटन पत्र दिया जा चुका है. सभी ने कब्जा भी ले लिया है. दूसरी ओर अब यहां जो साइक्लोट्रॉन ट्रक मालवा है, उसे हटाने के लिए नगर निगम काम शुरू करेगा. यह जमीन खाली होने के बाद कुकरेल रिवर फ्रंट पर विकास शुरू किया जाएगा और अवैध बस्ती की वजह से मृत हो चुकी नदी को पुनर्जीवित किया जाएगा. साबरमती रिवरफ्रंट की तर्ज पर कुकरेल रिवर फ्रंट का निर्माण किया जाएगा.

यह भी पढ़े-अकबरनगर कॉलोनी में कार्रवाई जारी; 73 करोड़पति भूमाफिया की बसाई काॅलोनी ने हजारों गरीबों को ठगा, अब छूट रहा आशियाना - Akbarnagar in Lucknow

Last Updated : Jun 19, 2024, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details