कुल्लू (Himachal Pradesh): जिला कुल्लू में पुलिस के द्वारा लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है, लेकिन उसके बावजूद भी नशा तस्करों के हौसले काफी बुलंद हैं. हिमाचल प्रदेश में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के द्वारा भी लगातार नशा तस्करों को गिरफ्तार करने की दिशा में काम किया जा रहा है और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने भी 1 किलो 784 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
इसके अलावा दूसरे मामले में 62 ग्राम हेरोइन के साथ भुंतर पुलिस की टीम ने भी एक युवक को गिरफ्तार किया है. पहले मामले के बारे में जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के डीएसपी हेमराज वर्मा ने बताया कि उनकी टीम जब पद्धर बाजार में गश्त कर रही थी. तो इस दौरान उन्हें एक व्यक्ति की गतिविधियों पर शक हुआ. उक्त व्यक्ति की जब शक के आधार पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक किलो 784 ग्राम चरस बरामद की गई.