कानपुर :अपनी पढ़ाई का तनाव पूरी तरह भूलकर अब 17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक आईआईटीयंस पूरी तरह से अंतराग्नि के तड़के में डूबने को तैयार हैं. आईआईटी कानपुर के इस सबसे खास आयोजन में जो थीम रखी गई है, वह सस्टेनेबिलिटी होगी. आयोजकों का कहना है, कि हम जिस भी वस्तु का उपयोग पूरे आयोजन में करेंगे वह पूरी तरह से बायोडिग्रेडेबल और रिसाइकिल करने वाली होगी. बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान यह जानकारी आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर (इंचार्ज राजभाषा प्रकोष्ठ) अर्क वर्मा ने दी.
जानकारी देते आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर अर्क वर्मा (Video credit: ETV Bharat) उन्होंने बताया, कि 17 अक्टूबर से अंतराग्नि का आगाज शाम को अक्षर कार्यक्रम से होगा. वहीं, समापन 20 अक्टूबर को बालीवुड नाइट से होगा, जिसमें कोई ख्यातिलब्ध कलाकार आईआईटी कानपुर में छात्र-छात्राओं को अपने गानों पर झूमाने के लिए मौजूद रहेंगे. वार्ता के दौरान आईआईटी की ओर से छात्र अमन खिलानी, भूपेंद्र आदि उपस्थित रहे.
वसीम बरेलवी, तिग्मांशु धूलिया, प्रो. सोमा घोष समेत कई जाने-माने चेहरे आएंगे : आईआईटी कानपुर के अंतराग्नि कार्यक्रम में कवि सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान जहां प्रख्यात कवि वसीम बरेलवी, स्वयं श्रीवास्तव, उमेश शुक्ला जैसे जाने-माने चेहरे मौजूद रहेंगे तो वहीं, परिचर्चा कार्यक्रम में अभिनेता अतुल तिवारी, तिग्मांशु धूलिया, सुहैल तातारी और मेघना मलिक जैसे कलाकार आपस में संवाद करेंगे. 18 अक्टूबर को कॉमेडी नाइट में कलाकार जहां आईआईटीयंस को गुदगुदाने पर मजबूर कर देंगे, तो वहीं अंतराग्नि के सबसे चर्चित कार्यक्रम ऋतंभरा में फैशन का तड़का लगेगा. आयोजकों का कहना था कि संगीतप्रेमी जहां अंतराग्नि में जुनून एक बैंड प्रतियोगिता का लुत्फ उठा सकते हैं, वहीं डीजे वार जैसी ईडीएम प्रतियोगिता में सभी के पास थिरकने का मौका होगा.
20 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं और प्रोफेसर्स रहेंगे मौजूद : आईआईटी कानपुर के अंतराग्नि कार्यक्रम में देश की सभी आईआईटी से छात्र-छात्राएं पहुंचेंगे. प्रो.अर्क ने बताया, कि करीब 2500 छात्र-छात्राएं बाहरी काॅलेजों से होंगे, जबकि आठ से नौ हजार छात्र आईआईटी कानपुर कैम्पस के रहेंगे. इसके अलावा सैकड़ों की संख्या में प्रोफेसर्स भी आईआईटी कानपुर के सबसे शानदार इवेंट्स में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे.
यह भी पढ़ें : कानपुर आईआईटी में अंतराग्नि का आगाज, रॉक नाइट में जमकर झूमेंगे युवा
यह भी पढ़ें : आईआईटी कानपुर में अंतराग्नि कार्यक्रम के दौरान छात्रों के बीच हुई चाकूबाजी, एक का कटा अंगूठा