आगरा:आगरा के बहुचर्चित बिल्डर प्रखर गर्ग के खिलाफ धोखाधड़ी का एक मुकदमा अब सिकंदरा थाना में दर्ज हुुआ है. ये मुकदमा पेंट हाउस के नाम पर दो करोड़ रुपये ठगी है. सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पहले ही हरिपर्वत थाना पुलिस एक मामले में बिल्डर प्रखर गर्ग के मकान पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया था. ये वहीं बिल्डर प्रखर गर्ग हैं, जो बांके बिहारी कॉरिडोर के लिए 500 करोड़ रुपये से देने का ऐलान करने पर चर्चा में आए थे. जबकि, पहले से हरिपर्वत थाना और अन्य थानों में मुकदमे दर्ज हैं.
बता दें कि ओल्ड विजय नगर कॉलोनी निवासी संजीव अग्रवाल ने सिकंदरा थाना पुलिस को शिकायत की. इसमें आरोप लगाया कि बाईपास रोड, द्वारिका पुरम निवासी प्रखर गर्ग और खंदारी के कोटला हाउस निवासी अमित शुक्ला ने पेंट हाउस के नाम पर 2 करोड़ रुपये ठग लिए हैं. दोनों ने ककरैठा स्थित स्पेश टॉवर की दसवीं मंजिल पर एक पेंट हाउस दिखाया. जो मुझे पसंद हुआ. ये पेंट हाउस 7000 वर्ग फीट में बना था. जिसमें बिल्डर प्रखर गर्ग ने मध्यस्थता की और पेंटहाउस 2 करोड़ रुपये में सौदा तय किया.