उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिल्डर प्रखर गर्ग पर एक और मुकदमा, अब पेंटहाउस के नाम पर 2 करोड़ रुपये ठगने का आरोप - FIR AGAINST BUILDER PRAKHAR GARG

बिल्डर प्रखर गर्ग बांके बिहारी कॉरिडोर के लिए 500 करोड़ रुपये से देने के ऐलान में चर्चा में आए थे.

Photo Credit- ETV Bharat
बिल्डर प्रखर गर्ग के खिलाफ मामला दर्ज (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 8, 2025, 10:41 PM IST

आगरा:आगरा के बहुचर्चित बिल्डर प्रखर गर्ग के खिलाफ धोखाधड़ी का एक मुकदमा अब सिकंदरा थाना में दर्ज हुुआ है. ये मुकदमा पेंट हाउस के नाम पर दो करोड़ रुपये ठगी है. सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पहले ही हरिपर्वत थाना पुलिस एक मामले में बिल्डर प्रखर गर्ग के मकान पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया था. ये वहीं ​बिल्डर प्रखर गर्ग हैं, जो बांके बिहारी कॉरिडोर के लिए 500 करोड़ रुपये से देने का ऐलान करने पर चर्चा में आए थे. जबकि, पहले से हरिपर्वत थाना और अन्य थानों में मुकदमे दर्ज हैं.

बता दें कि ओल्ड विजय नगर कॉलोनी निवासी संजीव अग्रवाल ने सिकंदरा थाना पुलिस को शिकायत की. इसमें आरोप लगाया कि बाईपास रोड, द्वारिका पुरम निवासी प्रखर गर्ग और खंदारी के कोटला हाउस निवासी अमित शुक्ला ने पेंट हाउस के नाम पर 2 करोड़ रुपये ठग लिए हैं. दोनों ने ककरैठा स्थित स्पेश टॉवर की दसवीं मंजिल पर एक पेंट हाउस दिखाया. जो मुझे पसंद हुआ. ये पेंट हाउस 7000 वर्ग फीट में बना था. जिसमें बिल्डर प्रखर गर्ग ने मध्यस्थता की और पेंटहाउस 2 करोड़ रुपये में सौदा तय किया.

इस पर आरोपी अमित शुक्ला ने मेरे पक्ष में 25 जून 2013 को तहसील स्थित उपनिबंधक कार्यालय में रजिस्टर्ड इकरारनामा किया था. तय हुआ कि तीन माह बाद बैनामा किया. 2 करोड़ रुपये लेने के बाद शर्तों के अनुसार पेंट हाउस में काम नहीं कराया. जब बिल्डर प्रखर गर्ग से इस बारे में बात की तो उसने टालमटोल करना शुरू कर दिया. जब मैंने सन 2021 में रेरा शिकायत की तो बिल्डर प्रखर गर्ग ने जल्द ही कार्य पूरा कराने का आश्वासन दिया. मगर, कुछ दिन बाद वे मुकर गया.

70 लाख रुपये मांगे, धमकी दी: पीडित संजीव अग्रवाल का आरोप है कि 2 सितंबर 2024 को तुलसी सिनेमा के पास स्थित प्रेम फोर्ड के आफिस में प्रखर गर्ग और अमित शुक्ला ने बुलाकर 70 लाख रुपये मांगे. कहा कि रुपये दो तभी पेंट हाउस मिलेगा. नहीं तो 2 करोड़ रुपये भी भूल जाओ. धमकी दी कि किसी से शिकायत की तो जान से मार देंगे. जिससे मैं और मेरा परिवार दहशत में हैं. पहले ही आरोपी बिल्डर प्रखर गर्ग के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें-योगी सरकार का निर्णय; गोवंश की भरण पोषण राशि 50 रुपये की, नए गो संरक्षण केंद्र बनाने की घोषणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details