कानपुर : शहर में प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष रहे अवनीश दीक्षित पर अब एक और मुकदमा शहर के अनवरगंज थाने में दर्ज कर लिया गया है. कुछ ही दिनों पहले शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में 28 हजार वर्ग मीटर जमीन पर कब्जा करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी अवनीश दीक्षित को गिरफ्तार किया था, जो वर्तमान में जेल में बंद हैं.
वहीं, अनवरगंज थाने में दर्ज मुकदमे को लेकर पीड़ित का आरोप है कि उन्होंने उसके मकान पर जबरन कब्जा करके बेच दिया. इसमें अवनीश के साथ एक अन्य पत्रकार समेत तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है. अब अवनीश दीक्षित पर कुल 10 मुकदमें दर्ज हो गए हैं.
अवनीश के खिलाफ अब तक दर्द हुए मुकदमे |
- 2 फरवरी 2017 को काकादेव थाने में हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी, कूटरचना आदि गंभीर धाराओं में मुकदमा. |
- 28 फरवरी 2017 को कर्नलगंज थाने में धोखाधड़ी, कूटरचना, साजिश, सहित तमाम आरोपों में मुकदमा. |
- 28 फरवरी 2017 को थाना चकेरी में हिंसा व संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम, बलवा व धमकी की धाराओं में मुकदमा. |
- 13 जून 2018 को थाना बाबू पुरवा में बलवा, अश्लीलता और धमकी की धाराओं में मुकदमा. |
- 13 जून 2018 को थाना बाबू पुरवा में धोखाधड़ी और धमकी की धाराओं में मुकदमा. |
- 25 फरवरी 2022 को थाना चकेरी में मारपीट व धमकी की धाराओं में मुकदमा. |
- 25 फरवरी 2024 को थाना कोतवाली में मारपीट व धमकी की धाराओं में मुकदमा. |
- 28 जुलाई 2024 को थाना कोतवाली में सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम में मुकदमा. |
- 28 जुलाई 2024 को थाना कोतवाली में डकैती, रंगदारी, बंधक बनाने,धमकी आदि धाराओं में मुकदमा. |
बच्चों की कनपटी पर तमंचा लगाने का आरोप : अनवरगंज निवासी मुफीद ने पुलिस आयुक्त को बताया कि उनका मकान पत्नी सबा के नाम पर था. साल 2017-18 में अवनीश दीक्षित, वसीम खान और एखलाक खान एक साथ मकान पर आए और बच्चों की कनपटी पर तमंचा लगाया.