उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाही ईदगाह मस्जिद परिसर में कुंए की पूजा का ऐलान, श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट ने दी खुली चुनौती - शाही ईदगाह मस्जिद मथुरा

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट ने जिला प्रशासन को खुली चेतावनी देते हुए कहा है कि 1 और 2 अप्रैल को शाही ईदगाह मस्जिद के पास बने कुएं, जो कि कृष्ण कूप है, उसकी पूजा-अर्चना करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 7, 2024, 6:55 PM IST

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट ने जिला प्रशासन को खुली चेतावनी दी है.

मथुरा:श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट ने जिला प्रशासन को खुली चेतावनी देते हुए कहा है कि 1 और 2 अप्रैल को शाही ईदगाह मस्जिद के पास बने कुएं, जो कि कृष्ण कूप है, उसकी पूजा-अर्चना करेंगे. कहा है कि 5 मार्च को जिलाधिकारी के पास अनुमति संबंधी आावेदन दिया गया है. संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता सप्तमी और अष्टमी को वहां पहुंचेंगे. हम पूजा करके ही रहेंगे.

संगठन के अध्यक्ष आशुतोष पांडेय ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए जिला प्रशासन और ईदगाह मस्जिद कमेटी को चेतावनी दी है. कहा है कि 1 और 2 अप्रैल को सप्तमी-अष्टमी के दिन मस्जिद परिसर में बने कृष्ण कूप की पूजा करने पहुंचेंगे. किसी में हिम्मत हो तो रोक कर दिखाए. हम पूजा करके ही रहेंगे. पूजा करना हमारा अधिकार है. कहा है कि 5 अप्रैल को जिलाधिकारी से अनुमति मांगी है लेकिन अभी तक कुछ नहीं कहा गया. हम रुकने वाले नहीं हैं.

वीडियो जारी होने के बाद बढ़ाई गई सतर्कता

श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर और शाही ईदगाह मस्जिद की सुरक्षा में सीआईएएसएफ और पुलिस के जवान तैनात हैं. दोनों परिसर में आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सघनता से चेकिंग की जाती है. दोनों परिसर में मोबाइल फोन प्रतिबंधित हैं. हिंदूवादी संगठन द्वारा वीडियो जारी होने के बाद जिला प्रशासन ने सतर्कता और बढ़ा दी है.

संगठन के अध्यक्ष भृगुवंशी आशुतोष पांडेय ने कहा है कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर में जो प्राचीन कृष्ण कूप है, अगर वहां पूजा करने की अनुमति नहीं दी जाती है तो श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट खुली चुनौती देता है कि हम लोग वहां पूजा करेंगे. किसी में भी ताकत हो तो रोक कर दिखाए.

यह भी पढ़ें : कृष्ण जन्मभूमि मामले में जारी रहेगी सुनवाई, एमिकस क्यूरी मनीष गोयल को हटाने की मुस्लिम पक्ष ने दी अर्जी

यह भी पढ़ें : श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह विवाद की सुनवाई जारी, जानिए अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट में क्या दलीले दीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details