राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भगवान द्वारकाधीश मंदिर में अन्नकूट महोत्सव, 32 तरकारी और 56 प्रकार के व्यंजनों का लगा भोग - अन्नकूट महोत्सव

झालावाड़ के भगवान द्वारकाधीश मंदिर में अन्नकूट महोत्सव में भगवान को 32 तरकारी, देसी घी में बने 56 प्रकार के व्यजनों का भोग लगाया गया.

द्वारकाधीश मंदिर में अन्नकूट महोत्सव
द्वारकाधीश मंदिर में अन्नकूट महोत्सव (ETV Bharat Jhalawar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 9, 2024, 8:19 AM IST

झालावाड़ : जिले के झालरापाटन स्थित प्रसिद्ध कृष्ण धाम भगवान द्वारकाधीश मंदिर में अन्नकूट का आयोजन किया गया. इस दौरान मंदिर में भगवान द्वारकाधीश को 32 तरकारी व देसी घी से बने करीब 56 व्यंजनों का भोग लगाकर उनकी विशेष आरती की गई. पुष्टि भक्ति सत्संग समिति के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में भगवान की 56 भोग की झांकी सजाई गई. इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए झालावाड़ जिला सहित पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश से भी कई कृष्ण भक्त कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस मौके पर अन्नकूट और छप्पन भोग की झांकी के दर्शन करने के लिए शुक्रवार रात तक लोग उमड़ते रहे.

मामले में द्वारकाधीश मंदिर समिति के पदाधिकारी रविराज पाटीदार ने बताया कि भगवान द्वारकाधीश को करीब 35 वर्षों से समिति की ओर से दीपावली के बाद अन्नकूट और 56 भोग महोत्सव का आयोजन किया जाता रहा है. शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में भगवान द्वारकाधीश को 11 पीपा देसी घी से बने प्रसाद का भोग लगा. इस मौके पर भगवान को 32 तरकारी के साथ 56 प्रकार के व्यंजन का भोग भी लगाया गया, जिसमे कई दूध और मावे से बनी मिठाइयों के साथ ऋतुफल, सूखा मेवा, सभी तरह की सब्जियों को शामिल किया गया.

भगवान द्वारकाधीश मंदिर में अन्नकूट महोत्सव (वीडियो ईटीवी भारत झालावाड़)

पढ़ें.Rajasthan: चारभुजा मंदिर में अन्नकूट और छप्पन भोग महोत्सव, महाआरती के बाद किया गया प्रसाद वितरण

इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़, जिला न्यायाधीश सिया रघुनाथ दान के साथ कई आला अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे. उन्होंने भगवान का दर्शन लाभ लेकर उनसे आशीर्वाद लिया. मंदिर परिसर में समिति द्वारा कृष्ण भक्तों के लिए महाप्रसादी का भी आयोजन रखा गया, जिसमें देर रात तक श्रद्धालुओं के प्रसादी ग्रहण करने का सिलसिला जारी रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details