अयोध्या/मेरठ : रामनगरी अयोध्या में शनिवार को अन्नकूट महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर अयोध्या के 1000 से अधिक प्रमुख मठ मंदिरों में विराजमान "सरकार" को 56 व्यंजनों का भोग लगाया गया. इसके बाद इसे ही श्रद्धालुओं में प्रसाद के रूप में बांटा गया. इस दौरान कर्नाटक से पहुंचे राम भक्तों ने राम मंदिर में 56 प्रकार के व्यंजन रामलला को अर्पित किए.
मान्यता है कि भगवान श्रीराम 14 वर्षों तक वनवास के दरमियान जंगलों में रहे और इस दरमियान उन्होंने फल खाकर के जीवन बिताया. लंका विजय करके जब भगवान श्री राम अयोध्या पहुंचे तो अयोध्या के जनमानस ने उनके लिए अलग-अलग तरह के व्यंजन बनाए और उन्हें उसका भोग लगाया. यह परंपरा आज भी दीपावली के अगले दिन अयोध्या में प्रचलित है. इस दिन अयोध्या के सभी प्रमुख मंदिरों में अन्नकूट महोत्सव मनाया जाता है. जहां पर विराजमान सीताराम जी के विग्रह को 56 व्यंजनों का भोग लगाने के बाद अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं में महाप्रसाद का वितरण किया जाता है.
राम मंदिर में कर्नाटक से पहुंचे श्रद्धालुओं ने सुबह 4 बजे सरयू स्नान करने के बाद 56 व्यंजनों का भोग बनाया और फिर राम जन्म भूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के सहयोग से रामलला को अर्पित किया. आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि केरल के श्रद्धालुओं का संकल्प था. जिसको लेकर उन्होंने विशेष तैयारी की की थी. केरल से आए 125 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने अपने हाथों से व्यंजन बनाए थे.