विकासनगर: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र जौनसार बावर के खेतों में इन दिनों हरे भरे मक्के दिखाई दे रहे हैं. किसान मक्के की अच्छी फसल देखकर प्रफुल्लित हैं. उन्हें उम्मीद है कि जब वो मक्के को बाजार में बेचने जाएंगे तो उन्हें अच्छे दाम मिलेंगे. खास बात ये है कि जौनसार बावर इलाके में मक्के की फसल प्राकृतिक खाद से उगाई जाती है, जो स्वास्थ्य के लिए उत्तम होती है.
जौनसार बावर में लहलहाई मक्के की खेती: मक्के से कई प्रकार की भोज्य सामग्री बनाई जाती हैं, जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक बताई जाती हैं. मक्के को भुट्टा, कुकडी और टैंटे आदि नामों से भी जाना जाता है. इसके उत्पादन से सीजनली कुछ लोगों को रोजगार का जरिया भी बना रहता है. शहरी क्षेत्रों, पर्यटन स्थलों, मुख्य मोटर मार्गों के किनारे और पार्कों आदि स्थानों में लकड़ी के कोयले की आंच में भुना हुआ भुट्टा बेचते हैं. मक्के के दानों को निकाल कर इसका आटा भी तैयार किया जाता है. कुछ किसान मक्के के दानों को बड़े से चूल्हेनुमा तवे में भूनकर सत्तू बनाते हैं. मक्के के आटे से रोटी भी बनाई जाती है. मक्के के कच्चे दानों से पहाड़ों में शिडकु भी बनाए जाते हैं, जो स्वाद के साथ साथ पौष्टिकता से भी भरभूर माने जाते हैं.
पोषक तत्वों का खजाना है मक्का: कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी विज्ञानिक डॉ अशोक शर्मा ने बताया कि देसी मक्के में उच्च पोषण, विटामिन बी, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो शरीर को ऊर्जा प्रदान करने के साथ साथ पाचन तंत्र को भी बेहतर बनाते हैं. इसमें विटामिन ए, बी और ई साथ ही पोटैशियम, मैग्नीशियम और फास्फोरस जैसे खनिज होते हैं, जो शरीर की विभिन्न प्रक्रियाओं को सुचारू रूप से चलाने में मदद करते हैं. यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने में मदद करता है. देसी मक्का मधुमेह रोगियों के लिए भी फायदेमंद होता है. डाइट एक्सपर्ट के अनुसार इसमें ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है. इससे यह रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करता है.
पहले के मुकाबले घटी मक्के की खेती: जौनसार खतासा गांव के किसान मान सिंह और अजय सिंह ने कहा कि गांव में किसान खेती किसानी तो कर रहे हैं, लेकिन पहले के मुकाबले हर फसल के उत्पादन का रकबा घटता जा रहा. खतासा गांव के किसानों द्वारा नकदी फसलों के साथ साथ पारंपरिक फसलों का उत्पादन किया जाता है. पहले किसान चार खेत मक्के की बिजाई करते थे. अब कम से कम दो खेतों में तो मक्का उत्पादन करना ही पड़ता है, जिससे शुद्ध जैविक अनाज भी मिल जाता है. साथ में पशुओं को चारा भी मिल जाता है. मक्का स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है. फसल तैयार होने पर इसके दाने निकाल कर आटा तैयार किया जाता है. कुछ लोग भूनकर सत्तू भी बनाते हैं, जो एक तैयार खाद्यान्न सामग्री है.