मथुरा:6 अक्टूबर को रियलिटी शो बिग बॉस-18 का आगाज हो गया. इसमें बिग बॉस को लेकर कई बार टिप्पणी करने वाले प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज भी बतौर अतिथि पहुंचे थे. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर अनिरुद्धाचार्य को लेकर लोग टिप्पणियां करने लगे. उनके बिग बॉस में जाने पर बहुत से लोगों ने नाराजगी भी जताई. अब अनिरुद्धाचार्य ने अपने बिग बॉस में जाने पर सफाई दी है. एक वीडियो जारी कर कहा है कि उन्हें चैनल वालों ने कई बार बुलाया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. जब उनसे कहा गया कि उन्हें प्रतिभागियों को आशीर्वाद देने के लिए बुलाया जा रहा है, तब वे गए. जानिए अनिरुद्धाचार्य महाराज क्या कहा.
अनिरुद्धाचार्य बोले- मैं बिग बॉस का हिस्सा नहीं:वीडियो जारी करअनिरुद्धाचार्य महाराज ने कहा कि कुछ लोगों को गलतफहमी हो गई थी कि मैं बिग बॉस में चला गया. यह बताइए कि बिग बॉस में जाने वाले जो 18 लोग हैं, क्या उन 18 लोगों में मेरा नाम है? बिग बॉस तो 3 महीने का कार्यक्रम होता है. मैं उन तीन महीनों में क्या 1 दिन के लिए भी गया. मैंने मना किया था कि मैं बिग बॉस में नहीं जाऊंगा और मैं नहीं गया. फिर आप कहेंगे कि आप बिग बॉस के मंच पर दिखाई दिए. हां, जब कई बार चैनल के ऑफर को ठुकराया तो चैनल की टीम ने कहा कि आप उस घर में नहीं आ रहे हैं तो कोई बात नहीं, जो 18 लोग बिग बॉस के घर में जा रहे हैं, उन्हें आशीर्वाद देने के लिए आ जाइए. मुझे अतिथि के रूप में बुलाया गया. मैं वहां के गेस्ट के रूप में गया.
आशीर्वाद देने के लिए गया:अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि बिग बॉस में जाने का मेरे पास ऑफर था. उन्होंने कहा था कि आप केवल एक महीने के लिए आ जाइए, दो महीने के लिए आ जाइए, लेकिन मैंने मना किया कि मैं दो दिन के लिए भी नहीं आऊंगा. आप बताइए कि मुझे न्यूज़ वाले बुलाते हैं तो मैं जाता हूं. अतिथि के रूप में यदि मुझे कोई निमंत्रण देगा कि आप 2 घंटे के लिए लिए आइए और सबको आशीर्वाद दीजिए, कुछ अच्छी बातें कहिए. जो बिग बॉस में जाने वाले जो लोग थे, मैंने उन्हें आशीर्वाद दिया. मैंने उन्हें समझाया कि आपको किस तरह से संस्कारवान बनकर रहना है. मेरी अच्छी बातें करने से यदि उनके संस्कार में बढ़ोतरी होती है तो मुझे जाना चाहिए.