हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

"RSS के फॉर्मूले पर होगा अमल", अनिल विज बोले - बीरेंद्र सिंह को कांग्रेस से धक्के मारकर निकाला गया था - Anil Vij on RSS Bjp Ticket - ANIL VIJ ON RSS BJP TICKET

Anil Vij Statement on RSS BJP Ticket Distribution Formulae : हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं. एक बार फिर से उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आरएसएस के टिकट बंटवारे के फॉर्मूले की ख़बर पर बेबाकी से बोलते हुए कहा है कि अगर आरएसएस ने कोई सुझाव दिया है तो उस पर अमल किया जाना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने जेपी दलाल और पूर्व बीजेपी नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह के बयानों पर भी प्रतिक्रिया दी है.

Anil Vij Statement on RSS BJP Ticket Distribution Formulae JP Dalal Birender Singh Haryana assembly Election 2024
अनिल विज के बेबाक बयान (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 22, 2024, 7:14 PM IST

अंबाला :हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है. ऐसे में सियासी बयानबाज़ी का दौर भी तेज़ हो गया है. इसी बीच अपने बेबाक बयानों के लिए पहचाने जाने वाले अनिल विज ने एक बार फिर से आरएसएस, जेपी दलाल और चौधरी बीरेंद्र सिंह के बयानों पर अपनी बात बेबाकी से रखी है.

RSS के सुझाव पर होगा अमल :ऐसी ख़बर है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी को आरएसएस ने सुझाव देते हुए कहा है कि टिकटों के बंटवारे में 40 प्रतिशत मौजूदा विधायकों के टिकट काटे जाएं और नए चेहरों को मौका दिया जाए. इस ख़बर पर बोलते हुए अनिल विज ने कहा है कि संगठन और RSS शुरुआत से मिलकर काम करता रहा है. अगर उन्होंने कोई सुझाव दिया है तो उस पर जरूर अमल किया जाएगा.

RSS के सुझाव पर होगा अमल (Etv Bharat)

जेपी दलाल के बयान पर क्या बोले ? :वहीं हरियाणा के वित्त मंत्री जेपी दलाल के कांग्रेस सरकार को लेकर दिए गए बयान पर बोलते हुए अनिल विज ने कहा है कि ऐसा प्रश्न ही पैदा नहीं होता कि हमारी सरकार हरियाणा में ना बने और वे इस बात को कतई मानने के लिए तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी की ही सरकार बनेगी, इसलिए जेपी दलाल के बयान का कोई मतलब ही नहीं है.

जेपी दलाल के बयान पर क्या बोले ? (Etv Bharat)

बीरेंद्र सिंह के बयान पर क्या बोले अनिल विज ?: पिछले दिनों बीजेपी छोड़ चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने एक बयान में कहा था कि उन्होंने भाजपा के 47 विधायक जितवाए. इस पर अनिल विज ने बोलते हुए कहा कि बीरेंद्र सिंह को कांग्रेस से धक्के मारकर निकाला गया था. हमारी पार्टी ने उन्हें केंद्र में मंत्री बनाया, उनकी पत्नी को विधायक बनाया. बीजेपी की जो सरकार बनी वो कार्यकर्ताओं की तपस्या और नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से बनी, वे ये बात किस आधार पर कह रहे हैं कि आते ही उन्होंने 47 विधायक बनवा दिए.

बीरेंद्र सिंह के बयान पर क्या बोले अनिल विज ? (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :अरे रुकिए ज़रा...पुलिस का नाम सुनते ही फरार हुई फर्जी CM फ्लाइंग टीम, दुकान सील करने की दे रही थी धमकी

ये भी पढ़ें :क्या हो गया सियासी सीज़फायर ?, भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बगल में दिखे शैलजा और सुरजेवाला

ये भी पढ़ें :"हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनी तो दिल्ली वाले 6 महीने भी नहीं टिकने देंगे"

ABOUT THE AUTHOR

...view details