अंबाला:केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान पर सियासी घमासान जारी है. इस मामले को लेकर संसद में हंगामा देखने को मिल रहा है. कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर है. जिसके चलते नेताओं की जुबानी जंग भी तेज हो गई है. हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भी इस मामले पर बयान जारी करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है. विज ने कांग्रेस को झूठ की फैक्ट्री बताया है.
विपक्ष पर विज का निशाना: राहुल गांधी ने कांग्रेस और INDIA गठबंधन को संविधान का रक्षक बताया है. जबकि बीजेपी व आरएसएस को मनुस्मृति के समर्थक कहा है. इस पर विज ने कहा कि राहुल गांधी बताएं किस आधार पर ऐसा बोल रहे हैं. विज ने कहा कि राहुल गांधी के कहने से कुछ नहीं हो सकता. राहुल बिना आधार वाली बातें करते हैं. वहीं, विज ने किसान आंदोलन को लेकर पंजाब सरकार पर भी निशाना साधा है. किसान आंदोलन में आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की बिगड़ती जा रही तबीयत को लेकर जब सवाल पूछा गया तो, विज ने कहा कि किसान पंजाब में बैठे हुए हैं और इसकी चिंता पंजाब सरकार को करनी चाहिए.