लखनऊ: बीते छह साल से मृतक आश्रित परिवहन निगम में नौकरी के लिए दर-दर ठोकरें खा रहे हैं. दर्जनों बार नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदेश भर से मृतक आश्रित परिवहन निगम मुख्यालय पर धरना दे चुके हैं, लेकिन उन्हें हर बार सांत्वना की घुट्टी पिलाकर वापस भेज दिया जाता है. पिछली बार जब वह परिवहन निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन करने आए थे तो परिवहन मंत्री ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही उनका समायोजन होगा. इसके बाद सभी मृतक आश्रित घर वापस चले गए, लेकिन मंत्री की तरफ से दी गई मियाद पूरी हुई, पर वह वादा पूरा न हुआ. आखिरकार एक बार फिर प्रदेश भर के मृतक आश्रित सोमवार को परिवहन निगम मुख्यालय पर पहुंच गए और घेराव कर लिया. इसके बाद उन्हें गेट के बाहर खदेड़ दिया गया. गेट के बाहर उनका प्रदर्शन जारी रहा.
यूपीएसआरटीसी हेडक्वार्टर पर सोमवार को प्रदेश भर से आए मृतक आश्रितों ने गेट पर प्रदर्शन किया. इस दौरान मुख्यालय के गेट को बंद कर दिया गया. मृतक आश्रितों ने निगम प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. सड़क जाम करने की धमकी के बाद गार्ड ने इसकी सूचना मुख्यालय के प्रबंधन को दी. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने शासन में नियुक्ति को लेकर कार्रवाई तेज होने का आश्वासन दिया. दरअसल, परिवहन निगम में वर्ष 2018 से मृतक आश्रितों की नियुक्त नहीं हुई है. इस बीच कोविड के दौरान काफी संख्या में कर्मचारियों की मृत्यु हो गई. इसके बाद भी मृतक आश्रितों की भर्ती नहीं हुई. इस दौरान मृतक आश्रितों की संख्या 1100 से ज्यादा हो गई. परिवहन निगम मुख्यालय से कई बार शासन को पत्र भेजकर अवगत कराया गया. मृतक आश्रित मनीष शर्मा ने बताया कि 31 जुलाई तक समय दिया गया था. बावजूद इसके नियुक्ति के आदेश जारी नहीं हुए. अब हम सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपनी पीड़ा जाहिर करेंगे.