मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी में 144 करोड़ रुपए की मसूरी-यमुना पेयजल योजना के बाद भी मसूरीवासी बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. जिससे लोगों में भारी आक्रोश है. मसूरी लंढौर बाजार क्षेत्र में पेयजल की समस्या काफी दिनों से चल रही है. जिसको लेकर गुरुवार को लंढौर वासियों द्वारा क्षेत्र के लाइनमैन को बंदी बनाकर विरोध किया गया. लाइनमैन को बंदी बनाने पर गढ़वाल जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अमित कुमार और सहायक अभियंता त्रिपेन सिंह रावत लंढौर बाजार पहुंचे. जहां उनको लंढौर वासियों का विरोध झेलना पड़ा.
मसूरी लंढौर बाजार के निवासियों ने बताया कि पिछले कई दिनों से लंढौर बाजार में पेयजल की भारी समस्या हो रही है. शिकायतों के बाद भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है. मसूरी में पेयजल की समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा 144 करोड़ रुपए की मसूरी यमुना पेयजल पंपिंग योजना को लाया गया था जिसके तहत मसूरी में पानी दिया जाना था. परंतु इस योजना का लाभ लंढौर क्षेत्र के लोगों को नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि गढ़वाल जनसंस्थान के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.