उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाना के घर छुट्टियों में टीवी देख रही थी छात्रा, पिता के एक फोन कॉल के बाद हो गई लापता - girl student missing

Angered by father's scolding the student left home अगर आप अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए डांटते हैं तो सावधान हो जाएं. हल्द्वानी के लालकुआं में एक पिता द्वारा टीवी बंद करके पढ़ाने करने को कहने पर 13 साल की छात्रा घर छोड़कर लापता हो गई. पुलिस छात्रा को ढूंढ रही है. परिजन बेटी के लापता होने से परेशान हैं. इस खबर में जानिए क्या है पूरा मामला.

HALDWANI CRIME NEWS
हल्द्वानी की छात्रा लापता (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 25, 2024, 9:19 AM IST

हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गर्मियों की छुट्टियां बिताने अपने नाना के घर आई कक्षा 9 की छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है. बताया जा रहा है कि छात्रा के पिता ने उसको फोन पर टीवी बंद करके पढ़ाई करने के लिए डांट लगाई थी. इसके बाद से छात्रा बिना बताए घर से कहीं चली गई.

परिजनों ने बालिका की काफी खोजबीन की. जब वह नहीं मिली तो परिजनों के होश उड़ गए. परिजन द्वारा परिचितों के यहां ढूंढ खोज की गई, परंतु उसका कोई सुराग नहीं लगने पर लालकुआं कोतवाली पुलिस को मामले की तहरीर सौंपी है. हरकत में आई पुलिस ने क्षेत्र के तमाम स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले मगर कोई सुराग हाथ नहीं लगा.

यहां सूफी भगवानपुर मोटाहल्दू निवासी कक्षा 8 से पास कर इस वर्ष कक्षा 9 में गई छात्रा की उम्र लगभग 13 वर्ष है. स्कूल की छुट्टियां पड़ने पर वह जयपुर खीमा गांव में अपने नाना के यहां छुट्टी बिताने आई थी. वो कमरे में टीवी देख रही थी. टीवी देखने को पिता द्वारा फोन कर मना कर डांटा गया. छात्रा ने गुस्से में आकर टीवी तो बंद कर दिया, परंतु पिता के व्यवहार से अत्यंत नाराज हो गई. वह पढ़ाई करने लग गई. परिजनों ने सोचा वह पढ़ाई कर रही है. आधे घंटे बाद परिजन कमरे में देखने गए तो छात्रा कमरे में नहीं थी. इस पर परिजनों ने उसे आसपास ढूंढा, लेकिन वो नहीं मिली.

इधर लालकुआं कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज कर ली है. छात्रा के परिजनों द्वारा उसके घर से जाने से संबंधित मार्गों का सीसीटीवी फुटेज निकालने की कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही उसके मोबाइल फोन की सीडीआर निकालने की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही लापता छात्रा ढूंढ ली जाएगी.
ये भी पढ़ें: खटीमा में घर से कॉलेज के लिए निकली युवती गायब, परिजनों ने एक युवक पर लगाया आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details