फिरोजाबाद: यूपी में बड़े पैमाने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती निकली है. इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं. जिसकी अंतिम तारीख 2 दिसंबर थी. लेकिन, अब इसे बढ़ा दिया गया है. आंगनबाड़ी के 345 पदों पर निकली भर्ती के लिए अब आवेदक 12 दिसंबर तक फार्म भर सकते हैं.
फिरोजाबाद जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बनने की की उम्मीद लगाए बैठीं महिलाओं के लिए एक अच्छी खबर है. इस नौकरी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ गई है. पहले दो दिसम्बर तक आवेदन करने की अंतिम तिथि थी लेकिन, अब विभाग ने इसे बढ़ाकर 12 दिसम्बर कर दिया है.
जिला कार्यक्रम अधिकारी केसरी नंदन तिवारी के अनुसार जनपद फिरोजाबाद के शहरी, ग्रामीण परिक्षेत्रों में 11 संचालित बाल विकास परियोजनाओं में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के मानदेय पर आधारित रिक्त पदों पर चयन के लिए सीधी भर्ती प्रक्रिया के तहत विभाग की वेबसाइट http://upanganwadibharrti.in पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे. जिसमें आवेदन करने की अन्तिम तिथि दो दिसम्बर 2024 निर्धारित की गयी थी.
उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी फिरोजाबाद के अनुमोदन के क्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर आवेदन करने की अवधि को 12 दिसंबर 2024 तक बढ़ाया गया है. उन्होंने महिला अभ्यथियों से कहा कि वह 12 दिसंबर तक इस पद के लिए आवेदन कर सकतीं है. अन्य सभी नियम एवं शर्ते पहले जैसी ही रहेंगी.
ये भी पढ़ेंःकोरियर से भेजा भ्रूण; लखनऊ एयरपोर्ट के कार्गो में पकड़ा, हिरासत में कंपनी एजेंट