झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद का एक ऐसा आंगनबाड़ी केंद्र जहां बच्चे क्लास में छाता लगाकर करते हैं पढ़ाई, जानिए क्या है वजह - Anganwadi Center - ANGANWADI CENTER

धनबाद में एक ऐसा आंगनबाड़ी केंद्र है, जहां बच्चे क्लास के अंदर छाता लगाकर पढ़ाई करते हैं. खबर में जानिए क्या है वजह.

Anganwadi Building Dilapidated
धनबाद के आंगनबाड़ी केंद्र में छाता लगाकर पढ़ाई करते बच्चे. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 5, 2024, 4:52 PM IST

धनबादः झारखंड सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से गरीब परिवार के नौनिहालों को प्रारंभिक शिक्षा के साथ-साथ पोषण मुहैया कराने का काम कर रही है, लेकिन कई आंगनबाड़ी केंद्र के भवनों की स्थिति जर्जर है. इस कारण बच्चों का जीवन खतरे में है. साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को पढ़ाने वाली सेविका और साहयिका भी खौफ के साये में ड्यूटी करने को मजबूर हैं. एक ऐसा ही आंगनबाड़ी केंद्र धनबाद में भी है, जिसका भवन काफी जर्जर हो गया है.

बच्चे क्लास के अंदर छाता लगाकर करते हैं पढ़ाई

दरअसल, धनबाद जिले के बाघमारा प्रखंड की रेंगुनी पंचायत के रेंगुनी बस्ती स्थित आंगनबाड़ी केंद्र काफी जर्जर हो चुका है. हल्की बारिश में भी आंगनबाड़ी केंद्र की छत से पानी टपकता है. इस कारण बच्चों को क्लास के अंदर छाता लगाकर बैठना पड़ता है. आंगनबाड़ी भवन अंदर से लेकर बाहर तक काफी जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है. ऐसे में हमेशा हादसे का भय बना रहता है.

जानकारी देती आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका शांति देवी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

आंगनबाड़ी तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क नहीं

वहीं आंगनबाड़ी केंद्र तक आने वाला रास्ता भी कच्चा है. बारिश में बच्चों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है. बारिश के दिनों में सड़क पूरी तरह से कीचड़मय हो जाती है. इस कारण बच्चे हाथों में चप्पल लेकर आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचते हैं. आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचने पर बच्चों का पांव धुलवाया जाता है. इसके बाद बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र में प्रवेश करते हैं.

हाथों में चप्पल उठाकर आंगनबाड़ी केंद्र जाते बच्चे. (फोटो-ईटीवी भारत)

सेविका ने साझा की परेशानी

इस संबंध में आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका शांति देवी ने कहा कि स्थानीय मुखिया ने सड़क बनाने की बात कही थी, लेकिन अब तक सड़क का निर्माण नहीं कराया गया. साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर होने की जानकारी विभाग को दी गई है. विभाग की ओर से चुनाव के बाद आंगनबाड़ी केंद्र के भवन का निर्माण कराने का आश्वासन दिया गया है. सेविका ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र का भवन जर्जर रहने के बच्चों को काफी परेशानी होती है.

धनबाद के बाघमारा प्रखंड का आंगनबाड़ी केंद्र. (फोटो-ईटीवी भारत)

ये भी पढ़ें-

धनबाद स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही! आंगनबाड़ी केंद्र में मिली एक्सपायरी दवाइयां और जांच किट - Negligence Of Health Department

घर बैठे वेतन पा रहीं धनबाद के आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका-सहायिका! जानें, पूरा मामला - Anganwadi Center Closed

धनबाद के आंगनबाड़ी केंद्र में नौनिहालों के स्वास्थ्य से खिलवाड़! यहां हुआ है एक्सपायर्ड पोषाहार का वितरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details