दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के मैत्री मंदिर का दुर्गा पंडाल है इस बार खास, जानिए किस थीम पर हुआ तैयार? - DURGA PANDAL ON BANGLA BAUNIDI BODY

-सफदरजंग एनक्लेव मैत्री मंदिर में दुर्गा पूजा की भव्य तैयारी -प्राचीन ग्राम बांग्ला बौनीदी बाडी के थीम पर सुंदर पंडाल तैयार

सफदरजंग एन्क्लेव के मैत्री मंदिर का दुर्गा पंडाल है इस बार खास
सफदरजंग एन्क्लेव के मैत्री मंदिर का दुर्गा पंडाल है इस बार खास (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 9, 2024, 8:29 AM IST

Updated : Oct 9, 2024, 9:23 AM IST

नई दिल्ली: आज नवरात्रि का 7वां दिन है और आज से राजधानी में अलग-अलग जगह दुर्गा पूजा की शुरूआत हो रही है. दिल्ली के सफदरजंग एनक्लेव मैत्री मंदिर में दुर्गा पूजा की भव्य तैयारी की गई है. इस बार यहां प्राचीन ग्राम बांग्ला बौनीदी बाडी के थीम पर सुंदर पंडाल बनाया गया है. इस पंडाल में प्राचीन बंगाल की संस्कृति को दर्शाया गया है. बेहद सुंदर तरीके से बंगाल का पारंपरिक जमींदार की हवेली बनाया गया है. हर साल मैत्री मंदिर में अलग-अलग थीम पर पंडाल बनाए जाते हैं. दिल्ली के सबसे सुंदर पंडालो में मैत्री मंदिर के पंडाल की गिनती होती है.

दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव स्थित मैत्री मंदिर में हर साल अलग-अलग थीम पर पंडाल की सजावट की जाती है. यहां के पंडाल देश दुनिया से लोग देखने के लिए आते हैं. इस बार मैत्री मंदिर के पंडाल का थीम है ग्राम बांग्ला बौनीदी बाड़ी. पुराने समय में गांव में जमींदार की जो हवेली हुआ करती थी उसके थीम पर इस पंडाल को बनाया गया है.

दिल्ली के मैत्री मंदिर का दुर्गा पंडाल है इस बार खास (SOURCE: ETV BHARAT)

प्राचीन और पारंपरिक कई सुंदर कलाकृतियों से इस पंडाल को सजाया गया है और सुंदर तरीके से इसे दर्शाया गया है. पंडाल के अंदर प्रवेश करते ही आपको पुराने जमाने के मिट्टी के घर, मिट्टी के बर्तन,सजावट की कई चीजे पारंपरिक ढेंकी (अनाज कूटने वाला )पुराने पंख, पुराने मटके तमाम ऐसी दुर्लभ चीज देखने को मिलेंगी जिनका पहले के जमाने में घरों में इस्तेमाल किया जाता था.

दुर्गा मां की पूजा के साथ-साथ यहां भारत की संस्कृति को भी दिखाने की कोशिश की गई है. प्रत्येक साल दिल्ली में सबसे अच्छे पंडालो में से एक सफदरजंग एनक्लेव का मैत्री मंदिर का यह पंडाल होता है. इस बार भी पंडाल बेहद खास बनाया गया है. इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि यहां काम करने वाले सभी कारीगर खास तौर से बंगाल से आते हैं और कई दशकों से यहां पर मूर्ति बनाते हैं. सुरक्षा को लेकर के भी यहां पर खास इंतजाम किया गया है.कई सारे सिक्योरिटी गार्ड यहां प्रतिदिन लगाए जाते हैं इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज भी चप्पे चप्पे पर लगाया गया है. मैत्री मंदिर को लेकर भक्तों में काफी आस्था कई जमाने से है और नवरात्र में खास तौर पर दिल्ली एनसीआर और दुनिया के कोने-कोने से भक्त यहां दर्शन के लिए आते हैं.

ये भी पढ़ें-नोएडा में मां दुर्गा की प्रतिमा को दिया जा रहा अंतिम रूप, जानें मूर्तिकारों ने क्या कहा

ये भी पढ़ें-दिल्ली के सीआर पार्क में माता की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे मूर्तिकार

ये भी पढ़ें-दिल्ली के सीआर पार्क में बन रहा ईको फ्रेंड्ली पंडाल, बांसुरी स्वराज करेंगी आनंद मेले का उद्घाटन

Last Updated : Oct 9, 2024, 9:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details