नई दिल्ली: आज नवरात्रि का 7वां दिन है और आज से राजधानी में अलग-अलग जगह दुर्गा पूजा की शुरूआत हो रही है. दिल्ली के सफदरजंग एनक्लेव मैत्री मंदिर में दुर्गा पूजा की भव्य तैयारी की गई है. इस बार यहां प्राचीन ग्राम बांग्ला बौनीदी बाडी के थीम पर सुंदर पंडाल बनाया गया है. इस पंडाल में प्राचीन बंगाल की संस्कृति को दर्शाया गया है. बेहद सुंदर तरीके से बंगाल का पारंपरिक जमींदार की हवेली बनाया गया है. हर साल मैत्री मंदिर में अलग-अलग थीम पर पंडाल बनाए जाते हैं. दिल्ली के सबसे सुंदर पंडालो में मैत्री मंदिर के पंडाल की गिनती होती है.
दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव स्थित मैत्री मंदिर में हर साल अलग-अलग थीम पर पंडाल की सजावट की जाती है. यहां के पंडाल देश दुनिया से लोग देखने के लिए आते हैं. इस बार मैत्री मंदिर के पंडाल का थीम है ग्राम बांग्ला बौनीदी बाड़ी. पुराने समय में गांव में जमींदार की जो हवेली हुआ करती थी उसके थीम पर इस पंडाल को बनाया गया है.
प्राचीन और पारंपरिक कई सुंदर कलाकृतियों से इस पंडाल को सजाया गया है और सुंदर तरीके से इसे दर्शाया गया है. पंडाल के अंदर प्रवेश करते ही आपको पुराने जमाने के मिट्टी के घर, मिट्टी के बर्तन,सजावट की कई चीजे पारंपरिक ढेंकी (अनाज कूटने वाला )पुराने पंख, पुराने मटके तमाम ऐसी दुर्लभ चीज देखने को मिलेंगी जिनका पहले के जमाने में घरों में इस्तेमाल किया जाता था.