कानपुर :कानपुर नर्वल थाना क्षेत्र के दलपतपुर गांव में मंगलवार सुबह आंबेडकर प्रतिमा का एक हाथ टूटा मिलने से ग्रामीण आक्रोशित हो उठे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की बाद उच्च अधिकारियों को सूचित किया. इसके बाद आननफानन एसीपी व नर्वल महाराजपुर की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने ग्रामीणों से बात की और खंडित मूर्ति की जगह दूसरी प्रतिमा लगवाने की बात पर सहमति बनी. एहतियातन गांव में पुलिस तैनात है. बताया जा रहा है कि किसी शराबी ने प्रतिमा को खंडित किया है.
जानकारी के अनुसार, नर्वल के दलपतपुर गांव में स्कूल के पास मैदान में आंबेडकर चबूतरा बना हुआ है. यहीं पर बाबा साहब आंबेडकर की मूर्ति स्थापित है. मंगलवार सुबह जब ग्रामीण उधर से गुजरे तो मूर्ति का दाहिना हाथ अलग पड़ा था. मूर्ति तोड़े जाने की सूचना पूरे गांव में फैल गई. इसके बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए. गांव के पूर्व प्रधान वीरेंद्र उत्तम ने नर्वल पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद संवेदनशील मामला होने के चलते एसीपी समेत महाराजपुर व नर्वल पुलिस गांव पहुंच गई.