पलामू:जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया. पुलिस ने सड़क हादसे की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दिया है. मृतक दंपति गढ़वा के रमकंडा थाना क्षेत्र के रेहड़ा गांव का रहने वाला था.
दरअसल, रेहड़ा गांव के रहने वाले महाबीर प्रसाद और उनकी पत्नी कौशल्या देवी बाइक से डालटनगंज जा रहे थे. इसी दौरान रामगढ़ थाना क्षेत्र के तेलमरवा घाटी में अज्ञात वाहन ने दोनों को रौंद दिया. इस घटना में महावीर प्रसाद और कौशल्या देवी की मौके पर ही मौत हो गई. मौके से गुजर रहे अन्य राहगीरों में पुलिस को दुर्घटना के बारे में जानकारी दी.
जानकारी मिलने के बाद रामगढ़ थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची और दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने दुर्घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी. जिसके बाद मृतक के परिजन पहुंचे, फिर उनकी मौजूदगी में दंपति के शव का पंचनामा किया गया. रामगढ़ थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि दुर्घटना में शामिल वाहन की तलाश की जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि किसी हाइवा ने दंपति को टक्कर मारी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में परिजन मौके पर पहुंच गए हैं और उनका रो-रो कर बुरा हाल है.