उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार के श्यामपुर में अधजला शव मिलने से मचा हड़कंप, पड़ताल में जुटी पुलिस - HARIDWAR UNKNOWN DEAD BODY FOUND

हरिद्वार श्यामपुर थाना क्षेत्र में एक युवक का अधजला शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस युवक की शिनाख्त करने में जुट गई है.

Haridwar Unknown Body
हरिद्वार में मिला अज्ञात युवक का अधजला शव (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 3, 2024, 11:42 AM IST

Updated : Nov 3, 2024, 12:04 PM IST

हरिद्वार:श्यामपुर थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवक का अधजला शव मिला है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है. घटना श्यामपुर शराब के ठेके के पास की है, जहां एक युवक का अधजला शव पड़ा हुआ था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.

वहीं हरिद्वार श्यामपुर थाना क्षेत्र में एक युवक का अधजला शव मिलने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस का कहना है कि घटना कैसे घटित हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा. जानकारी देते हुए हरिद्वार के श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि श्यामपुर में कांगड़ी शराब के ठेके के पास मुख्य हाईवे पर उमेश्वर धाम के बगल में रोड से 10 मीटर नीचे एक अज्ञात शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी.

जिसके बाद मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तो एक युवक का शव पड़ा मिला, जिसकी उम्र लगभग 25-30 प्रतीक हो रही है. युवक का पिछला हिस्सा जला हुआ है, मुंह का भी आधा हिस्सा जला हुआ है. युवक ने कपड़े चेक स्काई ब्लू शर्ट काली धारी, गहरा हरा पजामा, पीला नीला रंग का बनियान पहनी हुई है. मौके पर फॉरेंसिक टीम ने पहुंच कर पड़ताल तेज कर दी है. मौके से एक आधी जली हुई डायरी भी मिली है. जिसमें मोबाइल नंबर और कुछ डिजिट लिखे हैं. फिलहाल शव को शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है.
पढ़ें-लापता युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, परिजनों में मचा हड़कंप, पड़ताल में जुटी पुलिस

Last Updated : Nov 3, 2024, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details